Home टेक Huawei Mate X7: खास टेक्नोलॉजी के साथ 7.95 इंच की डिस्प्ले, फोल्डेबल...

Huawei Mate X7: खास टेक्नोलॉजी के साथ 7.95 इंच की डिस्प्ले, फोल्डेबल फोन में तहलका मचाएगा 50MP का ट्रिपल कैमरा; जानें लीक्स

Huawei Mate X7: अपकमिंग फोल्डेबल फोन हुआवेई मेट एक्स7 में दमदार तकनीक के साथ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। साथ ही इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा आने की उम्मीद है।

Huawei Mate X7
Huawei Mate X7, Photo Credit: Google

Huawei Mate X7: आजकल फोल्डेबल स्मार्टफोन काफी तेजी पकड़ रहे हैं। इस सेगमेंट में सैमसंग, मोटोरोला, ओप्पो और हुआवेई का नाम भी शामिल है। अपकमिंग हुआवेई मेट एक्स7 फोल्डेबल फोन अब तक का सबसे एडवांस फोल्डेबल मोबाइल साबित हो सकता है। कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें खास तकनीक के साथ फोन की स्क्रीन को लाया जाएगा। साथ ही इसमें कई रोमांचक कलर विकल्प और ट्रिपल कैमरा देखने को मिल सकता है।

जानिए Huawei Mate X7 कब तक होगा लॉन्च

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी फोल्डेबल फोन हुआवेई मेट एक्स7 को 25 नवंबर 2025 को चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसे भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लाने की कोई भी सूचना नहीं है। इस संबंध में कंपनी ने अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

हुआवेई मेट एक्स7 का अनुमानित प्राइस हुआ लीक

ताजा लीक्स पर भरोसा करें, तो दावा किया गया है कि अपकमिंग हुआवेई मेट एक्स7 का प्राइस 166990 रुपये निर्धारित किया जा सकता है। हालांकि, कई अन्य रिपोर्ट्स में इसके दाम को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं। अन्य लीक्स के मुताबिक, इसका शुरुआती दाम 1.50 लाख रुपये के करीब रह सकता है।

फोल्डेबल फोन के डिस्प्ले में धूम मचाएगी खास तकनीक

लीक्स के अनुसार, आगामी फोल्डेबल फोन हुआवेई मेट एक्स7 में 7.95 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। इसमें 2K रिजॉल्यूशन के साथ अल्ट्राथिन फ्लैक्सिबल ग्लास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने की उम्मीद है। ऐसे में यूजर्स कोकाफी आलीशान व्यूइंग एक्सपीरियंस मिल सकता है। इसमें 5500mAh की बैटरी के साथ 80 वाट का फास्ट चार्जर आने की उम्मीद है। बैक पैनल पर 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 50एमपी का अल्ट्रावाइड और 50एमपी का टेलीफोटो लेंस जोड़ने का अनुमान है।

स्पेक्सहुआवेई मेट एक्स7 की लीक डिटेल
चिपसेटकिरिन 9030
रैम-स्टोरेज20GB-1TB
डिस्प्ले7.95 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी5500mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

धांसू प्रोसेसर देगा जबरदस्त परफॉर्मंस

इंटरनेट पर चल रही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसका डिजाइन काफी लुभावना होगा। इस फोल्डेबल फोन में सफेद, मैरून और बैंगनी रंगों का ऑप्शन देखने को मिल सकता है। अपकमिंग फोन ज्यादा स्लिम रहने की संभावना है। साथ ही इसके बैक पैनल पर यूनिक लुक के बंप के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप को रखा जा सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसमें किरिन 9030 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि यह चिपसेट काफी पावरफुल और एनर्जी एफिशियंट हो सकती है। इसमें 20GB रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलने की संभावना है। हालांकि, अभी तक भारत में इस फोन को लेकर कोई भी ऑफिशियल सूचना नहीं है।

Exit mobile version