Home टेक Infinix Hot 60 Pro 5G vs Vivo T5x 5G: क्या किफाएती दाम...

Infinix Hot 60 Pro 5G vs Vivo T5x 5G: क्या किफाएती दाम में मिलेगी एआई खूबियों की सौगात? प्रोसेसर और बैटरी समेत जानें दोनों में बड़े अंतर

Infinix Hot 60 Pro 5G vs Vivo T5x 5G: इनफिनिक्स हॉट 60 प्रो 5जी और वीवो टी5एक्स 5जी को जानदार एआई खूबियों के साथ उतारने की तैयारी की जा रही है। इनका दाम बजट सेगमेंट में रहने की संभावना है।

Infinix Hot 60 Pro 5G vs Vivo T5x 5G
Infinix Hot 60 Pro 5G vs Vivo T5x 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Infinix Hot 60 Pro 5G vs Vivo T5x 5G: स्मार्टफोन में अगर एआई फीचर्स न हो, तो फोन अधूरा लगता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अब फोन कंपनियों ने अपने मिडरेंज फोन में भी एआई खूबियों को शामिल करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अपकमिंग फोन्स को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। इस खबर में हम दो ऐसे फोन के बारे में बता रहे हैं, जो अगले कुछ महीनों में एआई फीचर्स के साथ एंट्री मार सकते हैं। इनफिनिक्स हॉट 60 प्रो 5जी बनाम वीवो टी5एक्स 5जी मोबाइल के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं। आइए जानते हैं दोनों की लीक खूबियों में अंतर।

Infinix Hot 60 Pro 5G vs Vivo T5x 5G: लॉन्च और अनुमानित प्राइस डिटेल

लीक्स के मुताबिक, इनफिनिक्स हॉट 60 प्रो 5जी फोन को अगले साल जनवरी 2026 तक इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की योजना है। वहीं, वीवो टी5एक्स 5जी फोन को जनवरी 2026 तक बाजार में लाने की संभावना है। वहीं, इनफिनिक्स के आगामी फोन का दाम लगभग 14000 रुपये के करीब रह सकता है। उधर, वीवो का ‘टी’ सीरीज का अपकमिंग फोन 15000 रुपये के प्राइस के साथ दस्तक दे सकता है।

इनफिनिक्स हॉट 60 प्रो 5जी बनाम वीवो टी5एक्स 5जी में मिल सकते हैं धांसू एआई फीचर्स

कई लेटेस्ट लीक्स के अनुसार, इनफिनिक्स हॉट 60 प्रो 5जी मोबाइल में कंपनी एंट्री लेवल की एआई खूबियों को जोड़ सकती है। इससे फोन की बैटरी की परफॉर्मेंस बेहतर होने की उम्मीद है। साथ ही फोन की स्पीड पर भी शानदार फर्क देखने को मिल सकता है। उधर, वीवो टी5एक्स 5जी में भी कई स्मार्ट एआई स्पेक्स लाने की आशंका है। कंपनी इसमें इमेज एडिटिंग, फोटो एन्हांस्ड और बैटरी परफॉर्मेंस बढ़ाने वाला एआई फीचर जोड़ सकती है।

स्पेक्सइनफिनिक्स हॉट 60 प्रो 5जी की लीक डिटेल्सवीवो टी5एक्स 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरMediaTek Helio G200MediaTek Dimensity 7500
रैम-स्टोरेज8GB-256GB8GB-256GB
डिस्प्ले6.77 इंच6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz
बैटरी5160mAh 5500mAh
चार्जर45W 35W
रियर कैमरा50MP+8MP50MP+50MP
सेल्फी कैमरा16MP16MP

दोनों फोन के प्रोसेसर और बैटरी में बड़ा अंतर

सोशल मीडिया पर कई लीक्स में दावा किया गया है कि इनफिनिक्स के आगामी फोन में मीडियाटेक हेलियो जी200 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। वहीं, वीवो के फोन में भी एडवांस प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंशन 7500 आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें भी एंड्रॉयड 16 का ओएस सपोर्ट आने की संभावना है। इनफिनिक्स के फोन में 5160mAh की बैटरी के साथ 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिल सकता है। वहीं, वीवो के फोन में 5500mAh की बैटरी के साथ 35W का वायर्ड फास्ट चार्जर आने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक इन दोनों ही आगामी स्मार्टफोन की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Exit mobile version