Home टेक Infinix Hot 60 Pro Plus 5G: स्मार्टफोन नहीं, तूफान कहिए! 3डी कर्व्ड...

Infinix Hot 60 Pro Plus 5G: स्मार्टफोन नहीं, तूफान कहिए! 3डी कर्व्ड डिस्प्ले और दमदार एआई पैक लूट लेंगे लाइमलाइट; जानें लीक्स

Infinix Hot 60 Pro Plus 5G: अपकमिंग इनफिनिक्स हॉट 60 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन में लुभावना डिजाइन ही नहीं, बल्कि कई दमदार एआई खूबियां भी तहलका मचा सकती हैं।

Infinix Hot 60 Pro Plus 5G
Infinix Hot 60 Pro Plus 5G, Photo Credit: Google

Infinix Hot 60 Pro Plus 5G: आजकल के स्मार्टफोन में एआई के इतने स्मार्ट फीचर्स आ रहे हैं कि आप आसानी से मिनटों में बड़े-बड़े टास्क पूरे कर सकते हैं। इसमें ओप्पो, वीवो, सैमसंग, मोटोरोला, शाओमी, वनप्लस, आईक्यूओओ और इनफिनिक्स जैसे मोबाइल ब्रांड्स शामिल हैं। अपकमिंग इनफिनिक्स हॉट 60 प्रो प्लस 5जी फोन आते ही बड़ा धमाका कर सकता है। कई लेटेस्ट लीक में दावा किया गया है कि इसमें बेहद ही एडवांस एआई पावर्ड कैमरा सेटअप और एआई पैक देखने को मिल सकता है। इसकी कई खूबियां इंटरनेट पर लीक हुई हैं।

इंडिया में कब आएगा Infinix Hot 60 Pro Plus 5G?

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि आगामी इनफिनिक्स हॉट 60 प्रो प्लस 5जी मोबाइल दिसंबर 2025 तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है। वैसे फोन मेकर इस फोन को जुलाई 2025 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। मगर अभी तक इंडिया लॉन्च को लेकर कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं है।

इनफिनिक्स हॉट 60 प्रो प्लस 5जी का अनुमानित प्राइस

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इनफिनिक्स हॉट 60 प्रो प्लस 5जी मोबाइल अपनी खास खूबियों की वजह से लोगों को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में इसका दाम बजट और मिडरेंज सेगमेंट के बीच रहने की अधिक संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका अनुमानित दाम 20000 रुपये के आसपास रह सकता है।

धांसू डिस्प्ले के साथ धूम मचाएंगे ये धाकड़ फीचर्स

रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग इनफिनिक्स हॉट 60 प्रो प्लस 5जी का डिजाइन बेहद ही लुभावना और कई नए रंगों के साथ तहलका मचा सकता है। इसमें 6.78 इंच की स्क्रीन के साथ 3डी कर्व्ड डिस्प्ले और 144Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन, पंच होल डिस्प्ले और 5.95mm की थिकनेस आ सकती है। मोबाइल में मीडियाटेक हीलियो जी200 चिपसेट और एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

स्पेक्सइनफिनिक्स हॉट 60 प्रो प्लस 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो जी200
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
स्क्रीन6.78 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी5160mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा16MP

हाईटेक एआई पैक में मिल सकते हैं यूनिक स्पेक्स

उधर, कुछ अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि इनफिनिक्स के इस आगामी फोन में वन-टैप इनफिनिक्स एआई पैक आने की आशंका है। कंपनी इसमें खास तरह का एआई असिस्टेंस प्रदान कर सकती है। इससे यूजर्स अपने कई काम को मिनटों में पूरा कर पाएंगे। वहीं, इसमें 5160mAh की बैटरी और 45W का वायर्ड चार्जर दिया जा सकता है। फोन के रियर में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16MP का सेल्फी लेंस मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है।

Exit mobile version