Sunday, March 16, 2025
HomeटेकInfinix Note 50 Pro: 12GB RAM, MediaTek Helio G100 Ultimate चिपसेट मचा...

Infinix Note 50 Pro: 12GB RAM, MediaTek Helio G100 Ultimate चिपसेट मचा सकते हैं सनसनी, यूजर्स को लुभाएगा 32MP का सेल्फी कैमरा!

Date:

Related stories

Infinix Note 50 Pro: अगर आप बजट कैटेगरी में किसी तगड़े स्मार्टफोन को ढूंढ रहे हैं, तो इनफिनिक्स नोट 50 प्रो फोन के लिए कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि इनफिनिक्स कंपनी बजट और मिडरेंज सेगमेंट में कई सारे धांसू मॉडल मार्केट में पेश कर चुकी है। ऐसे में फोन मेकर एक बार फिर अपनी धाकड़ सीरीज के साथ धमाका करने की तैयारी कर रही है। Infinix Note 50 Pro Launch Date in India को लेकर इन दिनों काफी चर्चा चल रही है। इनफिनिक्स नोट 50 प्रो की इंडिया लॉन्च डेट को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं।

Infinix Note 50 Pro में मिल सकती है धाकड़ चिपसेट

अपकमिंग इनफिनिक्स नोट 50 प्रो स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक कमाल की खूबियां शामिल की जा सकती हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह फोन इनफिनिक्स नोट 50 सीरीज के तहत एंट्री ले सकता है। फोन मेकर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर बताया है कि इनफिनिक्स नोट 50एक्स को 27 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में कई खबरों में दावा किया गया है कि इसके साथ ही इनफिनिक्स नोट 50 प्रो वेरिएंट को भी उतारा जा सकता है। इस फोन में 12GB RAM के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

लीक के मुताबिक, इसमें MediaTek Helio G100 Ultimate चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलने की आशंका है। Infinix Note 50 Pro Launch Date in India की चर्चा के बीच दावा किया गया है कि इसका प्रोसेसर काफी पावरफुल टेक्नोलॉजी के साथ दस्तक दे सकता है। इनफिनिक्स नोट 50 प्रो की इंडिया लॉन्च डेट मार्च के आखिर में हो सकती है।

स्पेक्सइनफिनिक्स नोट 50 प्रो की लीक खूबियां
प्रोसेसरMediaTek Helio G100 Ultimate
स्क्रीन6.78 इंच
बैटरी5200mah
रियर कैमरा50MP+2MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट144Hz

इनफिनिक्स नोट 50 प्रो में धमाका करेगा 32MP का सेल्फी कैमरा!

कई हालिया लीक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Infinix Note 50 Pro वेरिएंट में 6.78 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले एंट्री ले सकती है। इसके साथ 144Hz की शानदार रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। ऐसे में यूजर्स को स्क्रीन पर बढ़िया रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन को 5200mah की बैटरी के साथ उतारा जा सकता है। इसके साथ 90W का दमदार वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

फोन मेकर इसमें 50MP का प्रमुख कैमरा ड्यूल OIS सपोर्ट के साथ दे सकती है। इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी आने की संभावना है। वहीं, 32MP का सेल्फी कैमरा धूम मचा सकता है। Infinix Note 50 Pro Launch Date in India 27 मार्च 2025 हो सकती है। इसकी कीमत 20000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है। फिलहाल अभी तक इनफिनिक्स नोट 50 प्रो की इंडिया लॉन्च डेट को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories