Sunday, March 16, 2025
HomeटेकOppo Find X8 Ultra: 6000mah की बैटरी, महफिल लूट सकता है 100W...

Oppo Find X8 Ultra: 6000mah की बैटरी, महफिल लूट सकता है 100W का फास्ट चार्जर, 6.82 इंच की डिस्प्ले देगी कमाल का एक्सपीरियंस!

Date:

Related stories

Oppo Find X8 Ultra: अगर आप भूल गए हैं, तो आपको याद दिला दें कि ओप्पो ने कुछ समय पहले ही अपनी रेनो 13 सीरीज को पेश किया था। मगर फोन मेकर अब एक और बड़ा धमाका कर सकती है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अपकमिंग ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा स्मार्टफोन आते ही महफिल लूट सकती है। इसकी खूबियां जानने के लिए काफी लोग सर्च कर रहे हैं। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा के स्पेक्स के तहत इसमें 6000mah की बैटरी हर किसी को लुभा सकती है। वहीं, कई खबरों में Oppo Find X8 Ultra Price in India पर भी जमकर चर्चा की जा रही है। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत फ्लैगशिप कैटेगरी में आ सकती है।

Oppo Find X8 Ultra को फेवरेट बनाएगा 100W का फास्ट चार्जर

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा स्मार्टफोन अपनी चार्जिंग क्षमताओं के लिए काफी मशहूर हो सकता है। हालिया लीक खबरों में बताया गया है कि ओप्पो इसमें 100W का फास्ट चार्जर शामिल कर सकती है। इसके फीचर्स फ्लैगशिप स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे लोगों को पसंद आ सकते हैं। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा के स्पेक्स के तहत 80W का वायरलेस फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

वहीं, कुछ लीक खबरों में यह भी दावा किया गया है कि इस अपकमिंग फोन में 6.82 इंच की सुपर OLED स्क्रीन मिल सकती है। इसके साथ इसमें 144Hz की रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना जताई जा रही है। Oppo Find X8 Ultra Price in India 80 हजार से अधिक रहने की उम्मीद है। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत 1 लाख तक जा सकती है।

स्पेक्सओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की अनुमानित डिटेल्स
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
डिस्प्ले6.82 इंच
बैटरी6000mah
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
रिफ्रेश रेट144Hz
बैक कैमरा50MP+50MP+50MP
फ्रंट कैमरा50MP

ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा में मिल सकता है 50MP का सेल्फी कैमरा

लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। ऐसे में तमाम दावों में इस बात पर जोर दिया गया है कि इसके फीचर्स काफी हाईटेक होने वाले हैं। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा के स्पेक्स के तहत इसमें IP68, IP69 की रेटिंग मिल सकती है।

कुछ अन्य खबरों में दावा किया गया है कि ओप्पो इस धमाकेदार फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल जोड़ सकती है। इसके साथ 50MP का सेल्फी कैमरा काफी लोगों को अपनी ओर खींच सकता है। Oppo Find X8 Ultra Price in India ओप्पो फैन्स को हैरान कर सकती है। फिलहाल ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत और लॉन्च को लेकर कोई भी ऑफिशियल सूचना नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories