Monday, March 17, 2025
HomeटेकOppo Find X8 Ultra में मिल सकते हैं 2 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे,...

Oppo Find X8 Ultra में मिल सकते हैं 2 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे, धाकड़ अल्ट्रावाइड लेंस मचाएगा तहलका!

Date:

Related stories

Oppo Find X8 Ultra: इस समय मिडरेंज सेगमेंट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें नथिंग,वीवो, सैमसंग, आईक्यूओओ और ओप्पो कंपनी का भी नाम शामिल है। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा स्मार्टफोन पर कई तरह के लीक सामने आ चुके हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन में गजब का डिजाइन देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर आप मोबाइल फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो आपके लिए यह फोन काफी स्पेशल होने वाला है। Oppo Find X8 Ultra Price को लेकर इंटरनेट पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की कीमत काफी लोग जानना चाहते हैं।

Oppo Find X8 Ultra में धूम मचा सकते हैं 2 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा

लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा स्मार्टफोन का कैमरा लोगों को अपनी ओर खींच सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो के इस फोन में 2 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा आने का दावा किया जा रहा है। दोनों ही कैमरे 50MP लेंस के साथ एंट्री ले सकते हैं। साथ ही दमदार खूबियों के साथ 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिल सकता है। वहीं, इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा कई एडवांस फीचर्स के साथ मिलने की संभावना है। Oppo Find X8 Ultra Price 80000 रुपये में आ सकता है। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की कीमत 1 लाख रुपये तक जा सकती है।

स्पेक्सओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की अनुमानित खासियतें
डिस्प्ले6.82 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
बैटरी5500mah
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP
रिफ्रेश रेट120Hz

ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा में मिल सकती है 5500mah की पावरफुल बैटरी

हालिया लीक खबरों की मानें, तो अपकमिंग Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन में 6.82 इंच की 2K रिजॉल्यूशन OLED स्क्रीन दी जा सकती है। इसके साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। अगर आप अक्सर फोन में एचडी वीडियो देखते हैं, तो इस फोन में आपको शानदार डिस्प्ले एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है।

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो इस फोन में 5500mah की पावरफुल बैटरी दे सकता है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलने की भी आशंका जताई जा रही है। इसकी कीमत फ्लैगशिप कैटेगरी के हिसाब से तय हो सकती है। अभी तक ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की कीमत और लॉन्च को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories