Home टेक Infinix Note 50 Pro+ 5G: 50MP का टेलीफोटो कैमरा, 144Hz की रिफ्रेश...

Infinix Note 50 Pro+ 5G: 50MP का टेलीफोटो कैमरा, 144Hz की रिफ्रेश रेट; बायो एक्टिव हेलो AI लाइटिंग सिस्टम बना सकता है दीवाना

Infinix Note 50 Pro+ 5G: इनफिनिक्स के नए फोन में 50MP का टेलीफोटो कैमरा, 144Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। इसका बायो एक्टिव हेलो AI लाइटिंग सिस्टम इसे खास बना सकता है।

0
Infinix Note 50 Pro+ 5G
Photo Credit: Google

Infinix Note 50 Pro+ 5G: सैमसंग, मोटोरोला, ओप्पो, वीवो के नए स्मार्टफोन की भीड़ में इनफिनिक्स के फोन अक्सर पीछे छूट जाते हैं। हाल ही में इनफिनिक्स ने अपना धांसू प्रीमियम फोन इनफिनिक्स नोट 50 प्रो प्लस 5जी लॉन्च किया था। इस मोबाइल का लुक, कैमरा, बैटरी समेत हर फीचर अपने आप में यूनिक है। फोन मेकर ने इसे खास बनाने के लिए काफी सारे एडवांस फीचर्स को शामिल किया है। फोन का कैमरा सेटअप काफी लुभावना लगता है। इसका 50MP का टेलीफोटो कैमरा किसी भी फोटोग्राफर को आकर्षित कर सकता है।

Infinix Note 50 Pro+ 5G में मिलती है 144Hz की रिफ्रेश रेट

स्मार्टफोन मेकर ने इनफिनिक्स नोट 50 प्रो प्लस 5जी मोबाइल में 6.78 इंच की जानदार स्क्रीन को जोड़ा है। कंपनी ने इसमें एमोलेड तकनीक के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट का इस्तेमाल किया है। ऐसे में स्क्रीन पर यूजर्स को काफी बढ़िया अनुभव मिल सकता है। इस फोन को सबसे यूनिक बनाने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर का यूज किया गया है।

रिपोर्ट्स की मानें, तो इस चिपसेट की क्षमता काफी पावरफुल है। इसके प्रोसेसर में 4nm प्रोसेस फेबरिकेशन तकनीक को उतारा गया है। इसमें Mali-G615 MC6 ग्राफिक का इस्तेमाल किया गया है। फोन में एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ XOS का भी सपोर्ट देखने को मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 2 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट दिया जाएगा।

स्पेक्सइनफिनिक्स नोट 50 प्रो प्लस 5जी
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8350
रैम12GB+12GB (वर्चुअल रैम)
स्टोरेज256GB
स्क्रीन6.78 इंच
बैटरी5200mAh
रिफ्रेश रेट144Hz
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

इनफिनिक्स नोट 50 प्रो प्लस 5जी को खास बनाएगा बायो एक्टिव हेलो AI लाइटिंग सिस्टम

आपको बता दें कि Infinix Note 50 Pro+ 5G स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका बायो एक्टिव हेलो AI लाइटिंग सिस्टम। जी हां, इस फीचर की वजह से यूजर्स को फोन पर कॉल, नोटिफिकेशन समेत अन्य कामों के लिए मल्टी-कलर मिनी LED लाइट इफेक्ट देखने को मिलता है। इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट शूटर मिलता है।

फोन में 5200mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर और 10W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस मोबाइल में 12GB RAM के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत लगभग 32000 रुपये रखी गई है। इस फोन को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया है। इंडिया में इस फोन को लाने के संबंध में अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।

Exit mobile version