Thursday, April 24, 2025
HomeटेकInfinix Note 50 Pro+ 5G: AI Cutout, Writing समेत ये एआई खूबियां...

Infinix Note 50 Pro+ 5G: AI Cutout, Writing समेत ये एआई खूबियां कर सकती हैं दीवाना, सेल्फी लवर्स को लुभाएगा 32MP का वाइड एंगल लेंस

Date:

Related stories

Infinix Note 50 Pro+ 5G: सैमसंग स्मार्टफोन में एआई फीचर्स लोगों को काफी पसंद आते हैं। ऐसे में अन्य स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने धांसू मोबाइलों में एआई खूबियों को शामिल कर रही हैं। इस कड़ी में वीवो, ओप्पो, रियलमी, शाओमी, मोटोरोला और इनफिनिक्स का नाम भी आता है। अगर आप इन किसी एआई फीचर्स से लैस फोन खोज रहे हैं, तो इनफिनिक्स नोट 50 प्रो प्लस 5जी पर दांव लगा सकते हैं। इसमें एक नहीं, बल्कि कई सारे झक्कास एआई स्पेक्स को जोड़ा गया है। यही वजह है कि इस मिडरेंज मोबाइल ने आते ही अपना जादू फैला दिया है।

Infinix Note 50 Pro+ 5G की AI खूबियां कर सकती हैं दीवाना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनफिनिक्स नोट 50 प्रो प्लस 5जी फोन अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ है। इस फोन में AI Eraser, AI Cutout, AI Writing, AI Note, AI Wallpaper Generator, Real Time Call Translator, Call Summary, AI Auto-Answer, dual way Speech Enhancement जैसी एडवांस और हाईटेक एआई खूबियों का जलवा देखने को मिलता है।

इन तमाम एआई फीचर्स की मदद से यूजर्स को काफी जबरदस्त अनुभव मिल सकता है। इससे इतर, इस फोन का डिजाइन काफी लुभावना रखा गया है। फोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दी गई है। इसमें 5200mAh की बैटरी क्षमता के साथ 100W का फास्ट चार्जर दिया गया है। फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए 12GB रैम मिलती है।

स्पेक्सइनफिनिक्स नोट 50 प्रो प्लस 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 8350
स्क्रीन6.78 इंच
बैटरी5200mAh
रिफ्रेश रेट144Hz
रैम12GB+12GB (वर्चुअल रैम)
स्टोरेज256GB
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
फ्रंट कैमरा32MP

इनफिनिक्स नोट 50 प्रो प्लस 5जी में मिलता है 32MP का वाइड एंगल लेंस

मिडरेंज सेगमेंट के तहत आने वाले Infinix Note 50 Pro+ 5G फोन में 6.78 इंच की अच्छी-खासी बड़ी डिस्प्ले दी गई है। बेहतर स्क्रीन एक्सपीरियंस के लिए इसमें एमोलेड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। फोन मेकर ने इसमें बैजल लेस के साथ पंच होल डिस्प्ले का यूज किया है। इसके साथ ही इसमें 1080×2436 पिक्सल का FHD+ रिजॉल्यूशन देखने को मिलता है।

कंपनी ने इसमें सेल्फी के लिए 32MP का वाइड एंगल लेंस दिया है। साथ में 4k वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी गई है। बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का पेरिस्कोप लेंस देखने को मिलता है। इस वजह से इस फोन को मोबाइल फोटोग्राफी के लिए काफी बढ़िया ऑप्शन माना जा रहा है। इसकी कीमत 32000 रुपये के करीब है। मगर अभी तक इसे इंडिया में लॉन्च करने को लेकर कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories