Saturday, April 19, 2025
HomeटेकiQOO Z10: महफिल लूटेगा 50MP का OIS सपोर्ट कैमरा! 90W के फास्ट...

iQOO Z10: महफिल लूटेगा 50MP का OIS सपोर्ट कैमरा! 90W के फास्ट चार्जर के साथ मिल सकता है तूफानी Snapdragon प्रोसेसर

Date:

Related stories

iQOO Z10: मिडरेंज कैटेगरी के आने वाले स्मार्टफोन्स में सबसे पहले आईक्यूओओ जेड10 का नाम आता है। आईक्यूओओ 13 सीरीज के बाद फोन मेकर अपने अपकमिंग मिडरेंज फोन को लेकर छाई हुई है। सोशल मीडिया पर iQOO Z10 Specs को लेकर काफी सवाल घूम रहे हैं। आईक्यूओओ जेड10 के स्पेक्स के तहत इसकी बैटरी सबसे बड़ी खूबी बनकर सामने आएगी। कंपनी ऑफिशियली बता चुकी है कि इसमें 7300mAh की बैटरी दी जाएगी। ऐसे में यह फोन आते ही मार्केट में तहलका मचा सकता है। इंटरनेट पर iQOO Z10 Price को लेकर भी बहुत सारे लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। आईक्यूओओ जेड10 की कीमत मिडरेंज श्रेणी के तहत दस्तक दे सकती है।

iQOO Z10 को यूनिक बनाएगा 50MP का OIS सपोर्ट कैमरा!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन मेकर ने हाल ही में आईक्यूओओ जेड10 का साइड लुक रिवील किया है। इसके साथ ही दावा किया है कि यह फोन अल्ट्रा स्लीक डिजाइन में धमाका करेगा। कंपनी ने इस फोन को इंडिया का सबसे पतला स्मार्टफोन करार दिया है। यह फोन अपनी पावर और ऐलिगेंस के साथ लोगों का दिल जीत सकता है। iQOO Z10 Specs के तहत इसकी थिकनेस 0.789cm होगी।

कंपनी ने बताया है कि यह फोन Glacier Silver कलर में एंट्री मारेगा। आईक्यूओओ जेड10 के स्पेक्स में इसका कैमरा सेटअप काफी वाह-वाही लूट सकता है। लीक के मुताबिक, इसमें 50MP का OIS सपोर्ट प्राइमरी कैमरा आ सकता है। साथ ही 2MP का सेकेंडरी लेंस धूम मचा सकता है। वहीं, सेल्फी लवर्स के लिए 32MP का शूटर लेंस मिलने की संभावना है। iQOO Z10 Price पर अभी तक कई तरह की लीक खबरें सामने आ चुकी हैं। आईक्यूओओ जेड10 की कीमत 20 हजार रुपये के आसपास रह सकती है।

स्पेक्सआईक्यूओओ जेड10 की अनुमानित डिटेल
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
स्क्रीन6.67 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7300mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
फ्रंट कैमरा32MP

आईक्यूओओ जेड10 मिल सकता है 90W का फास्ट चार्जर

लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग iQOO Z10 स्मार्टफोन में 90W का फास्ट चार्जर तूफानी एंट्री ले सकता है। ऐसे में काफी कम समय में फोन फुल चार्ज हो जाएगा। इस फोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलने की आशंका जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में 12GB रैम के साथ 256GB की अंदरूनी स्टोरेज दी जा सकती है।

iQOO Z10 Specs के तहत इसमें Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिल सकती है। यह फोन नए एंड्रॉयड ओएस 15 पर काम कर सकता है। आईक्यूओओ जेड10 के स्पेक्स की आधिकारिक डिटेल इसके लॉन्च पर ही सामने आ सकती है। iQOO Z10 Price 25000 रुपये के करीब जाने की उम्मीद है। मगर अभी तक आईक्यूओओ जेड10 की कीमत पर कुछ भी फाइनल नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories