iPhone 17 Plus: अगर आप एप्पल आईफोन में दिलचस्पी रखते हैं तो आपने अपकमिंग आईफोन 17 प्लस को लेकर कई तरह की खबरें सुनी या पढ़ी होगी। iPhone 17 Series को लेकर इंटरनेट पर तमाम तरह के दावें किए जा रहे हैं। ऐसे में आईफोन 17 सीरीज को लेकर लोगों को हर दिन कुछ न कुछ नया अपडेट मिल रहा है। इसी बीच इसकी ताजा रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इसमें 6.7 इंच की AOD डिस्प्ले दी जा सकती है। iPhone 17 Plus Price को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है। इससे साफ है कि बहुत सारे लोग आईफोन 17 प्लस की कीमत जानना चाहते हैं।
iPhone 17 Plus में मिल सकता है 45W का अल्ट्रा फास्ट चार्जर
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग आईफोन 17 प्लस मॉडल में एडवांस खूबियों के साथ A19 चिपसेट मिल सकती है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इसमें एक खास तरह की चिप का इस्तेमाल अलग से किया जा सकता है। iPhone 17 Series के इस वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरोज आने की आशंका जताई जा रही है। आईफोन 17 सीरीज में iOS 19 ओएस को शामिल किया जा सकता है।
उधर, बैटरी को लेकर दावा किया जा रहा है कि एप्पल इसमें 4000mah की कैपेसिटी दे सकता है। इसके साथ 45W का अल्ट्रा फास्ट चार्जर मिल सकता है।iPhone 17 Plus Price प्रीमियम सेगमेंट जैसी हो सकती है। आईफोन 17 प्लस की कीमत में थोड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है।
स्पेक्स | आईफोन 17 प्लस की अनुमानित डिटेल्स |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
प्रोसेसर | A19 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
बैटरी | 4000mah |
बैक कैमरा | 64MP+48MP+48MP |
फ्रंट कैमरा | 24MP |
आईफोन 17 प्लस में धूम मचा सकता है 64MP का मेन कैमरा
लेटेस्ट लीक के अनुसार, एप्पल iPhone 17 Plus वेरिएंट में दमदार कैमरा लुक दे सकती है। iPhone 17 Series के इस मॉडल में ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल तहलका मचा सकता है। इसमें 64MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 48MP का टेलीफोटो कैमरा जोड़ा जा सकता है। आईफोन 17 सीरीज के इस मॉडल में 24MP का सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा शूटर दिया जा सकता है। iPhone 17 Plus Price 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। मगर अभी तक आईफोन 17 प्लस की कीमत को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है।