iPhone 17 Pro: अगर आप एप्पल आईफोन के प्रशंसक हैं तो आपके लिए एक बड़ी जानकारी है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईफोन 17 प्रो में 6.3 इंच की स्क्रीन के साथ 90hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। iPhone 17 Series के तहत इस वेरिएंट को काफी गजब की खूबियों से लैस किया जा सकता है। आईफोन 17 प्रो सीरीज में काफी कुछ नया नजर आ सकता है। कुछ लीक में बताया जा रहा है कि iPhone 17 Pro Price 1 लाख रुपये से ज्यादा होने की संभावना है। आईफोन 17 प्रो की कीमत 1.20 लाख रुपये तक जा सकती है।
iPhone 17 Pro में धमाका कर सकती है 4000mah की बैटरी
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग आईफोन 17 प्रो वेरिएंट में दमदार स्क्रीन एक्सपीरियंस के साथ 3000 निट्स की ब्राइटनेस दी जा सकती है। लीक के मुताबिक, iPhone 17 Series में A19 Pro चिपसेट के साथ आईओएस 19 ओएस दिया जा सकता है। आईफोन 17 प्रो सीरीज में धांसू परफॉर्मेंस के लिए 12GB रैम का सपोर्ट मिलने की आशंका है।
इसकी बैटरी को लेकर कई खबरों में दावा किया जा रहा है कि इसमें 4000mah तक की पावर मिल सकती है। इसके साथ 33W का फास्ट चार्जर काफी कम समय में फोन को फुल चार्ज कर देगा। iPhone 17 Pro Price को लेकर इंटरनेट पर काफी खबरें चल रही हैं। आईफोन 17 प्रो की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।
स्पेक्स | आईफोन 17 प्रो की अनुमानित खूबियां |
डिस्प्ले | 6.3 इंच |
प्रोसेसर | A19 Pro |
बैटरी | 4000mah |
बैक कैमरा | 64MP+48MP+48MP |
सेल्फी कैमरा | 24MP |
आईफोन 17 प्रो में मिल सकता है 24MP का फ्रंट कैमरा
ताजा लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 Pro में बैक पैनल पर तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। इसमें 64MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है। वहीं, 48MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा ऑटोफोकस और बेहतर जूम के साथ धमाका कर सकता है। iPhone 17 Series के इस वेरिएंट में 48MP का टेलीफोटो सेंसर भी दिया जा सकता है। टेलीफोटो कैमरे में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
आईफोन 17 प्रो सीरीज के तहत इस मॉडल में सेल्फी कैमरे में सबसे बड़ा अपग्रेड हो सकता है। एप्पल कंपनी इसमें 24MP का अल्ट्रावाइड एंगल के साथ फ्रंट कैमरा जोड़ सकती है। iPhone 17 Pro Price जानने को लेकर काफी लोग उत्सुक हैं। हालांकि, अभी तक आईफोन 17 प्रो की कीमत की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।