Home टेक iPhone 17 Pro में 24MP का सेल्फी कैमरा दमदार खूबियों के साथ...

iPhone 17 Pro में 24MP का सेल्फी कैमरा दमदार खूबियों के साथ मचाएगा तहलका! क्या Google Pixel की तरह होगा बैक पैनल डिजाइन?

iPhone 17 Pro: एप्पल अपने नए आईफोन में दमदार खूबियों के साथ 24MP का सेल्फी कैमरा दे सकता है। इसका बैक पैनल डिजाइन Google Pixel की तरह होने की संभावना है।

0
iPhone 17 Pro
Photo Credit: Google

iPhone 17 Pro: आईफोन 16 सीरीज में हाल ही में नया स्मार्टफोन आईफोन 16ई शामिल हुआ है। ऐसे में अब लोगों को iPhone 17 Series का इंतजार है। आईफोन 16 सीरीज के आने के बाद से ही आईफोन 17 सीरीज की चर्चा शुरू हो गई थी। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में iPhone 17 Pro वेरिएंट को लेकर खास डिटेल सामने आई है। लीक में बताया जा रहा है कि आईफोन 17 प्रो का डिजाइन Google Pixel की तरह हो सकता है। गूगल पिक्सल फोन की तरह ही आईफोन 17 प्रो का बैक पैनल होने की कई खबरें सामने आ रही हैं।

iPhone 17 Pro में धूम मचाएगा 24MP का सेल्फी कैमरा

यह तो आप जानते होंगे कि एप्पल अपनी नई आईफोन सीरीज को सितंबर में ही लॉन्च करता है। भले ही सितंबर में अभी काफी वक्त बचा है, मगर फिर भी आईफोन 17 प्रो को लेकर एप्पल फैन्स के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है। iPhone 17 Series के इस वेरिएंट में 24MP का सेल्फी कैमरा आने की संभावना है। लीक खबरों में बताया जा रहा है कि इसके सेल्फी कैमरे में वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑटोफोकस और जूम लेंस को बेहतर किया जा सकता है।

आईफोन 17 सीरीज के इस धांसू मॉडल का सेल्फी कैमरा मौजूदा आईफोन 16 प्रो मॉडल से दोगुना होने की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईफोन 17 प्रो का बैक पैनल Google Pixel से काफी मिलता-जुलता हो सकता है। वहीं, कुछ लीक खबरों में बताया गया है कि गूगल पिक्सल की तरह ही आईफोन 17 प्रो में भी कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

स्पेक्सआईफोन 17 प्रो की संभावित डिटेल
डिस्प्ले6.7 इंच
प्रोसेसरA19
रैम-स्टोरेज8GB-512GB
बैटरी4000mah
रियर कैमरा64MP
फ्रंट कैमरा16MP

आईफोन 17 प्रो में मिल सकती है 4000mah की बैटरी

कई मीडिया रिपोर्ट्स में iPhone 17 Pro को लेकर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं। हालिया खबरों की मानें, तो आईफोन 17 सीरीज के इस वेरिएंट में Google Pixel की तरह ही कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। गूगल पिक्सल का कैमरा सेटअप काफी लोगों को पसंद आता है। iPhone 17 Series के इस मॉडल में पीछे की तरफ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ एलिम्यूनियम ग्लास पैनल इसे यूनिक बना सकता है। आईफोन 17 प्रो वेरिएंट में 4000mah की बैटरी के साथ 25W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। मगर अभी तक एप्पल की ओर से इस बाबत कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है।

Exit mobile version