Toyota Camry 2026: टोयोटा अपनी लग्जरी गाड़ियों के लिए जानी जाती है। अभी हालहि में कंपनी ने एक सेडान कार को पेश किया था। इसका नाम टोयोटा कैमरी है। इस 5 सीटर कार का लुक, इंजन, माइलेज और सेफ्टी बेहद हाईटेक है। इसे अगर सेडा न सेगमेंट की प्रिंसेस कहे तो कुछ गलत नहीं होगा।
Toyota Camry 2026 की कीमत और लुक
नई टोयोटा कैमरी की ऑन रोड कीमत 55 लाख से लेकर 57 लाख के आस-पास है।विभिन्न राज्यों और शहरों में ये कीमत भिन्न हो सकती है। टोयोटा कैमरी के लुक की बात करें तो ये स्पोर्टी प्रीमियम लुक से लैस है। इसकी रेज़र-शार्प LED हेडलाइट्स इसे और भी ज्यादा अट्रेक्टिव बनाती हैं। इसमें 19 इंच के दो-टोन मशीन-फिनिश्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसका हैमरहेड बंपर इस कार को खास बनाता है। कैमरी के इंटीरियर पर नजर डालें तो इसमें वेंटिलेटेड सीटें मिलती है। इसमें ड्राइवर की सीट एडजस्टेबल है। ये मेमोरी फंक्शन पर चलता है। इसका रियर आर्मरेस्ट कंट्रोल पैनल पीछे की सीटों को कंट्रोल कर सकता है।
टोयोटा कैमरी के स्मार्ट फीचर्स
कैमरी में कनेक्टिविटी के लिए वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ वायरलेस चार्जर के साथ 9-स्पीकर JBL के मिलते हैं। इतना ही नहीं टोयोटा की कैमरी में तीन-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है।
सेडान कैमरी के सेफ्टी फीचर्स
नई टोयोटा कैमरी में यात्रियों और ड्राइवर की सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग दिए गए हैं। इसमें ADAS की सुरक्षा मिलता है। सेफ्टी के लिए प्री-कोलिजन सिस्टम, लेन डिपार्चर अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और डायनेमिक रडार क्रूज़ कंट्रोल मिलता है। इसमें टोयोटा सेफ्टी सेंस लगे हुए हैं, जो कि एक्सीडेंट से पहले ही टकराव की जानकारी देता है। ये सेंस आस-पास चलने वाले वाहनों और खतरों पर नजर रखता है।
कितना पावरफुल है नई टोयोटा कैमरी का इंजन और परफॉ़र्मेंस?
टोयोटा कैमरी 2026 में हाईब्रिड 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर डायनेमिक फोर्स वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 225 हॉर्स पावर को जनरेट करता है। वहीं, 221 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्पोर्ट, इको और नॉर्मल ड्राइव मोड्स मिलते हैं। कैमरी का पावरफुल इंजन 25.49 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकता है।





