iPhone SE 4: एप्पल के नए सदस्य का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। एप्पल के सीईओ ने नए मेंबर की कोई डिटेल नहीं दी, मगर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह आईफोन एसई 4 हो सकता है। कई हालिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एप्पल इस अपकमिंग अफोर्डेबल आईफोन में iPhone 15 Pro जैसा एक्शन बटन मिल सकता है। लीक खबरों के मुताबिक, आईफोन में एक्शन बटन मल्टीटास्किंग का काम कर सकता है। साथ ही कैमरा कंट्रोल का काम भी करने में सक्षम हो सकता है। iPhone SE 4 Price को लेकर काफी चर्चा चल रही है। आईफोन एसई 4 की कीमत पर अभी तक ढेर सारी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं।
iPhone SE 4 यूनिक स्टाइल के साथ मार सकता है एंट्री
ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आईफोन एसई 4 एकदम यूनिक स्टाइल के साथ एंट्री मार सकता है। इसमें 6.3 इंच की OLED डिस्प्ले और 60hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। एप्पल कंपनी इसमें A18 चिपसेट के साथ अपडेट आईओएस जोड़ सकती है। लीक खबरों में बताया जा रहा है कि इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया जा सकता है। इसके साथ ही एप्पल पहली बार इस आईफोन में 5जी मॉडम टेक्नोलॉजी को शामिल कर सकता है। iPhone SE 4 Price पर बताया जा रहा है कि यह 50000 रुपये से कम रह सकती है। आईफोन एसई 4 की कीमत की शुरुआत 40000 रुपये से हो सकती है।
स्पेक्स | आईफोन एसई 4 की अनुमानित डिटेल्स |
डिस्प्ले | 6.3 इंच |
प्रोसेसर | A18 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
बैटरी | 3279mah |
रियर कैमरा | 48MP |
सेल्फी कैमरा | 12MP |
आईफोन एसई 4 के साथ दस्तक दे सकते हैं ये एप्पल प्रोडक्ट्स
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone SE 4 में 3279mah की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ 25W का वायर्ड फास्ट चार्जर धमाका कर सकता है। इसके पीछे की तरफ 48MP का सिंगल कैमरा इसमें सबसे बड़ा बदलाव हो सकता है। वीडियो रिकॉर्डिंग और सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा जोड़ा सकता है। iPhone SE 4 Price को लेकर काफी हो-हल्ला देखा जा रहा है। मगर अभी तक आईफोन एसई 4 की कीमत पर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।
उधर, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग आईफोन एसई 4 के साथ एप्पल कई अन्य प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च कर सकती है। इसमें MacBook Air, iPad Air का नाम जोड़ा जा रहा है। फिलहाल इस बारे में कोई भी ऑफिशियल डिटेल नहीं है।