Home टेक iQOO 15 5G: आखिर क्यों इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है अपकमिंग...

iQOO 15 5G: आखिर क्यों इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है अपकमिंग स्मार्टफोन, डिस्प्ले से लेकर एआई खूबियां बनाएगी दीवाना; जानें लीक्स

iQOO 15 5G: अपकमिंग आईक्यूओओ 15 5जी फोन में डिस्प्ले, बैटरी, एआई फीचर्स से लेकर एडवांस चिपसेट तक देखने को मिल सकते हैं।

iQOO 15 5G
iQOO 15 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

iQOO 15 5G: स्मार्टफोन मार्केट में आईक्यूओओ कंपनी ने काफी तेजी से अपने पैर पसारे हैं। आईक्यूओओ 13 फोन की सफलता के बाद अब कंपनी आईक्यूओओ 15 5जी को लाने की तैयारी कर रही है। फोन मेकर ने अभी तक सिर्फ आगामी फोन की चिपसेट की जानकारी शेयर की है। मगर इसके बाद से इंटरनेट पर तहलका मच गया है। दरअसल, कंपनी ने बताया है कि अपकमिंग मोबाइल में अब तक का सबसे हाईटेक प्रोसेसर दिया जाएगा। ऐसे में काफी लोग इस फोन का इंतजार कर रहे हैं।

कब तक दस्तक देगा धाकड़ स्मार्टफोन और कितनी रहेगी कीमत

फोन निर्माता ने आईक्यूओओ 15 5जी मोबाइल की लॉन्च डेट को लेकर कोई भी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह फोन दिवाली के आसपास लॉन्च हो सकता है। उधर, रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन का दाम 70000 रुपये से स्टार्ट होने की उम्मीद है।

नंबर वन प्रोसेसर और ओएस सपोर्ट से हिल जाएगी मार्केट

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि आईक्यूओओ 15 5जी फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिप दी जाएगी। ऐसे में इसकी परफॉर्मेंस और स्पीड अब तक की सबसे एडवांस खूबियों के साथ आएगी। वहीं, मोबाइल में एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट मिलने की प्रबल संभावना है।

कैसा होगा डिजाइन, डिस्प्ले और बैटरी

लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो आईक्यूओओ 15 5जी में बैक साइड पर एलिम्यूनियम फिनिश के साथ धाकड़ कलर्स देखने को मिल सकते हैं। साइड में बैजललेस कर्व्ड डिजाइन और वजन में काफी हल्का रहने की उम्मीद है। डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 6.85 इंच की स्क्रीन 144Hz की रिफ्रेश रेट के साथ तहलका मचा सकती है। इसमें 7000mAh की बैटरी और 120W का वायर्ड और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट आने की आशंका है।

स्पेक्सआईक्यूओओ 15 5जी की संभावित खूबियां
चिपसेटSnapdragon 8 Elite Gen 5
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले6.85 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर120W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

आते ही धमाल मचाएंगी एआई खूबियां और कैमरा सेटअप

कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईक्यूओओ के अपकमिंग फोन आईक्यूओओ 15 5जी में ढेर सारी एडवांस एआई खूबियां देखने को मिल सकती हैं। साथ ही बैक साइड पर 50MP का ट्रिपल कैमरा जोड़ा जा सकता है। जबकि फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग शूटर आने का अनुमान है। मगर अभी तक कंपनी ने किसी भी फीचर की पुष्टि नहीं की है।

Exit mobile version