Monday, May 19, 2025
HomeटेकiQOO Neo 10 5G: धांसू AnTuTu Score हो सकता है गेम चेंजर,...

iQOO Neo 10 5G: धांसू AnTuTu Score हो सकता है गेम चेंजर, Vivo T4 5G से कितनी पावरफुल होगी बैटरी? जानें डिटेल्स

Date:

Related stories

iQOO Neo 10 5G: मोबाइल मार्केट में आने वाले आजकल के स्मार्टफोन में कंपनियों का फोकस बदल गया है। जी हां, जहां पहले सिर्फ कैमरे और लुक पर फोकस रहता है। वहीं, अब बैटरी, प्रोसेसर, गेमिंग फीचर्स और मल्टीटास्किंग का भी काफी ध्यान रखा जाता है। ऐसे में आईक्यूओओ अपना नया कमाल का मोबाइल ला रही है। आईक्यूओओ नियो 10 5जी फोन का मुकाबला Vivo T4 5G के साथ होने की संभावना है।

आईक्यूओओ नियो 10 5जी लेगा Vivo T4 5G से टक्कर?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि iQOO Neo 10 5G फोन में दमदार बैटरी मिल सकती है। लीक के अनुसार, इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ 120W का फ्लैश चार्जर आने की संभावना है। वहीं, Vivo T4 5G फोन में 7300mAh की बैटरी पावर मिलती है। वीवो के इस फोन में 90W का फास्ट चार्जर आता है।

आईक्यूओओ नियो 10 की स्पेसिफिकेशन्स

लीक खबरों के मुताबिक, आईक्यूओओ नियो 10 5जी फोन में काफी लुभावना कैमरा सेटअप आने की उम्मीद है। iQOO Neo 10 Specifications के तहत इसमें 50MP का मुख्य कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर धूम मचा सकता है।

iQOO Neo 10 5G AnTuTu Score

फोन मेकर ने बताया है कि आईक्यूओओ नियो 10 5जी के अंतूतू स्कोर को रिवील कर दिया है। आईक्यूओओ नियो 10 5जी का अंतूतू स्कोर 2.42 मिलियन है। ऐसे में यह फोन गेमर्स और मल्टीटास्किंग करने वालों को लुभा सकता है।

iQOO Neo 10 Launch Date in India

इस अपकमिंग धाकड़ मिडरेंज फोन का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। फोन मेकर ने बताया है कि आईक्यूओओ नियो 10 की इंडिया में लॉन्च डेट 26 मई 2025 है।

iQOO Neo 10 Expected Price in India

इंटरनेट पर काफी लोग आईक्यूओओ नियो 10 5जी का दाम तलाश रहे हैं। ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईक्यूओओ नियो 10 की इंडिया में संभावित कीमत 35000 रुपये से कम हो सकती है। यह फोन 34999 रुपये के साथ ग्रैंड एंट्री ले सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories