Monday, May 19, 2025
HomeटेकiQOO Neo 10 5G बन सकता है गेमर्स का फेवरेट स्मार्टफोन, 7000mAh...

iQOO Neo 10 5G बन सकता है गेमर्स का फेवरेट स्मार्टफोन, 7000mAh की बैटरी समेत ये 2 खूबियां इसे बना सकती हैं नया बादशाह

Date:

Related stories

iQOO Neo 10 5G: आईक्यूओओ मिडरेंज कैटेगरी की नई किंग बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही है। अभी फोन मेकर आईक्यूओओ नियो 10 5जी स्मार्टफोन को लेकर लोगों के बीच छाई हुई है। इस अपकमिंग फोन आईक्यूओओ नियो 10 5जी में कितनी बैटरी मिलेगी, इसकी डिटेल आधिकारिक तौर पर सामने आ गई है। फोन मेकर ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। कंपनी ने बताया है कि इसमें 7000mAh की बैटरी दी जाएगी।

आईक्यूओओ नियो 10 5जी की स्पेसिफिकेशन्स

इंटरनेट पर आगामी आईक्यूओओ नियो 10 5जी फोन की जमकर चर्चा चल रही है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फोन गेमर्स का पसंदीदा फोन बन सकता है। इसके पीछे मुख्यतौर पर 3 बड़े कारण हो सकते हैं।

बैटरी– iQOO Neo 10 Specifications के तहत इस धांसू फोन में 7000mAh की बैटरी पावर को शामिल किया जाएगा। मिडरेंज फोन में इतनी बड़ी बैटरी कैपेसिटी किसी भी गेमर्स को लुभा सकती है।

प्रोसेसर– इस धांसू फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ इनहाउस Q1 चिप भी दी जाएगी। इसके साथ 144fps

कूलिंग सिस्टम– इस फोन में 7000mm2 Vapour Cooling Chamber मिलेगा।

इन तमाम फीचर्स की वजह से आईक्यूओओ नियो 10 5जी फोन गेमर्स का पसंदीदा स्मार्टफोन बन सकता है।

स्पेक्सआईक्यूओओ नियो 10 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8s Gen 4
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.78 इंच
बैटरी7000mAh
बैक कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP
रिफ्रेश रेट144Hz

iQOO Neo 10 5G AnTuTu Score

अगर आप गेमर हैं तो आपको आईक्यूओओ नियो 10 5जी की परफॉर्मेंस जाननी चाहिए। आईक्यूओओ नियो 10 5जी का अंतूतू स्कोर 2.42 मिलियन होगा।

iQOO Neo 10 Launch Date in India

फेमस फोन मेकर बता चुकी है कि आईक्यूओओ नियो 10 5जी की इंडिया लॉन्च डेट 26 मई 2025 होगी। ऐसे में अगले कुछ दिनों में यह फोन दस्तक देगा।

iQOO Neo 10 5G Price in India

वहीं, आईक्यूओओ नियो 10 5जी की इंडिया में कीमत को लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि, फोन कंपनी ने अपनी एक्स यानी ट्विटर पोस्ट में हिंट दिया है कि इसे 35000 रुपये के भीतर लाया जाएगा। इसकी ऑफिशियल कीमत इसके लॉन्च पर सामने आ सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories