Home टेक iQOO Neo 10: गेमिंग के लिए मिल सकती है बड़ी डिस्प्ले, धूम...

iQOO Neo 10: गेमिंग के लिए मिल सकती है बड़ी डिस्प्ले, धूम मचाएगा 120W का फास्ट चार्जर! Snapdragon 8 Elite चिपसेट से आसान हो सकती है मल्टीटास्किंग

iQOO Neo 10: आईक्यूओओ के अपकमिंग फोन में गेमिंग के लिए बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें 120W का फास्ट चार्जर धूम मचा सकता है। Snapdragon 8 Elite चिपसेट से मल्टीटास्किंग आसान होने की संभावना है।

0
iQOO Neo 10
Photo Credit: Google, iQOO Neo 10 की संभावित फोटो

iQOO Neo 10: क्या आप इन दिनों किसी मिडरेंज स्मार्टफोन यानी 20 से 30000 रुपये के आसपास वाला फोन तलाश रहे हैं। अगर हां, तो आपको कुछ दिन इंतजार करना चाहिए। आईक्यूओओ जल्द ही अपनी लोकप्रिय स्मार्टफोन सीरीज ‘नियो’ में धमाकेदार मोबाइल उतार सकता है। कई हालिया खबरों में इस बात पर जोर दिया गया है कि आईक्यूओओ नियो 10 एक परफेक्ट मिडरेंज फोन हो सकता है। लीक्स के मुताबिक, इस फोन में 6.82 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके साथ 120Hz की दमदार रिफ्रेश रेट आने की उम्मीद है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन गेमर्स को लुभावना लग सकता है। इसकी डिस्प्ले में काफी बढ़िया गेमिंग का अनुभव मिल सकता है।

आईक्यूओओ नियो 10 में धमाकेदार एंट्री ले सकती है Snapdragon 8 Elite चिपसेट

कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अपकमिंग मोबाइल iQOO Neo 10 में 120W का फास्ट चार्जर धमाल मचा सकता है। इसके साथ 6000mAh की बैटरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि आईक्यूओओ इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट का यूज कर सकती है।

बता दें कि यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग, गेमिंग और अन्य भारी कामों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। अगर आप फोन में मल्टीटास्किंग और गेमिंग का शौक रखते हैं, तो यह चिपसेट आपको पसंद आ सकता है। वहीं, इस मोबाइल में बैक साइड पर ड्यूल कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस धूम मचा सकता है। साथ ही 16MP का फ्रंट शूटर काफी लोगों को आकर्षित कर सकता है।

स्पेक्सआईक्यूओओ नियो 10 की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
डिस्प्ले6.82 इंच
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
बैटरी6000mAh
बैक कैमरा50MP+8MP
फ्रंट कैमरा16MP
रिफ्रेश रेट120Hz

iQOO Neo 10 Price in India

ताजा मीडिया लीक्स में बताया गया है कि आईक्यूओओ नियो 10 फोन मिडरेंज कैटेगरी में एंट्री ले सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईक्यूओओ नियो 10 की इंडिया में कीमत 30000 रुपये के करीब हो सकती है। फिलहाल कंपनी ने कुछ भी फाइनल नहीं किया है।

iQOO Neo 10 Launch Date in India

अगर आप अपकमिंग फोन आईक्यूओओ नियो 10 को खरीदना चाहते हैं, तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो आईक्यूओओ नियो 10 की इंडिया में लॉन्च डेट जून में हो सकती है। फोन मेकर आईक्यूओओ ने अभी तक इस संबंध में कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।

Exit mobile version