Monday, May 19, 2025
HomeटेकiQOO Neo 10 Pro: तहलका मचाएगी 7000mAh की बैटरी! OIS से लैस...

iQOO Neo 10 Pro: तहलका मचाएगी 7000mAh की बैटरी! OIS से लैस 50MP दमदार कैमरे के साथ गर्दा उड़ा सकती है डिस्प्ले चिप

Date:

Related stories

iQOO Neo 10 Pro: आजकल गेमिंग और मल्टीटास्किंग से लैस स्मार्टफोन की काफी मांग देखने को मिल रही है। यही वजह है कि आईक्यूओओ अपने अपकमिंग फोन को गेमर्स को ध्यान में रखकर तैयार कर रहा है। माना जा रहा है कि आईक्यूओओ नियो 10 प्रो मोबाइल गेमर्स को लुभावना लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 7000mAh की बैटरी तहलका मचा सकती है। वैसे तो इन दिनों अधिकतर फोन बड़ी बैटरी के साथ ही दस्तक दे रहे हैं। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि इस फोन में टाइटन बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

आईक्यूओओ नियो 10 प्रो को स्पेशल बना सकती है डिस्प्ले चिप

कई हालिया लीक्स रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अपकमिंग iQOO Neo 10 Pro स्मार्टफोन में 50MP का दमदार प्राइमरी लेंस मिल सकता है। माना जा रहा है कि इसमें OIS का सपोर्ट और आप्टिकल सेंसर भी दिया जा सकता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर मोबाइल फोटोग्राफी करने वालों को बढ़िया फोटो दे सकता है। वहीं, सेल्फी लवर्स को 16MP का फ्रंट लेंस मदहोश कर सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसके फ्रंट सेंसर में वाइड एंगल शूटर को जोड़ा जा सकता है। इससे सेल्फी फोटो निखरकर सामने आ सकती है। कई अन्य लीक खबरों में दावा किया गया है कि इस फोन में बेहतर प्रदर्शन देने के लिए डिस्प्ले चिप शामिल की जा सकती है। डिस्प्ले चिप को ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट भी कहा जाता है।

स्पेक्सआईक्यूओओ नियो 10 प्रो की संभावित डिटेल्स
चिपसेटMediaTek Dimensity 9400
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.78 इंच
बैटरी7000mAh
रियर कैमरा50MP+8MP
फ्रंट कैमरा16MP

iQOO Neo 10 Pro AnTuTu Score

अगर आप किसी गेमिंग स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो आईक्यूओओ नियो 10 प्रो आपके लिए बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईक्यूओओ नियो 10 प्रो का अंतूतू स्कोर 3204156 है। माना जा रहा है कि यह अंतूतू स्कोर काफी बढ़िया है। ऐसे में यह फोन यूजर्स को शानदार परफॉर्मेंस प्रदान कर सकता है।

iQOO Neo 10 Pro Launch Date in India

फोन मेकर आईक्यूओओ अपने अपकमिंग फोन को लेकर काफी चर्चा बटोर रहा है। ऐसे में कई लीक खबरों में बताया गया है कि यह फोन जल्द ही आ सकता है।आईक्यूओओ नियो 10 प्रो की इंडिया लॉन्च डेट 15 मई 2025 बताई जा रही है। मगर अभी तक कंपनी ने कोई भी पुष्टि नहीं की है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories