iQOO Neo 10R: किसी मिडरेंज स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं और इतने सारे विकल्पों में से कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। अगर हां, तो आप इस खबर से मदद ले सकते हैं। आईक्यूओओ नियो 10आर अगले महीने भारत में लॉन्च होगा। फोन कंपनी इसे 11 मार्च 2025 को आधिकारिक तौर पर बाजार में उतारेगी। ऐसे में इसकी iQOO Neo 10R Specifications पर खूब धमाल मचा हुआ है। आईक्यूओओ नियो 10आर स्पेसिफिकेशन्स की कुछ जानकारी सामने आ गई है। मगर iQOO Neo 10R Price को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं है। इसके बाद भी आईक्यूओओ नियो 10आर की कीमत पर भिन्न-भिन्न रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है।
iQOO Neo 10R का सेल्फी कैमरा लड़कियों को करेगा आकर्षित
फोन मेकर ने बताया है कि आईक्यूओओ नियो 10आर स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट में सबसे पावरफुल चिपसेट है। कंपनी के मुताबिक, इसका AnTuTu स्कोर 1.7 मिलियन से अधिक बताया है। यह चिपसेट TSMC 4nm तकनीक पर काम करेगा। iQOO Neo 10R Specifications की बात करें तो इसका 16MP का सेल्फी कैमरा लड़कियों को आकर्षित कर सकता है। फ्रंट कैमरे में ऑटो फोकस और अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है।
आईक्यूओओ नियो 10आर स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसका 50MP का मुख्य कैमरा सेंसर OIS खासियत के साथ दस्तक दे सकता है। इसकी कीमत 30000 रुपये के भीतर रह सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईक्यूओओ नियो 10आर की कीमत एक मिडरेंज स्मार्टफोन खोज रहे लोगों को अपनी ओर लुभाने में कामयाब हो सकता है।
स्पेक्स | आईक्यूओओ नियो 10आर की संभावित खूबियां |
स्क्रीन | 6.78 इंच |
प्रोसेसर | Snapdragon 8s Gen 3 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
बैटरी | 6400mah |
रियर कैमरा | 50MP+8MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
आईक्यूओओ नियो 10आर में मिल सकती है वर्चुअल रैम
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि iQOO Neo 10R मोबाइल में 12GB रैम के साथ 12GB की वर्चुअल रैम मिल सकती है। आईक्यूओओ नियो 10आर स्पेसिफिकेशन्स के तहत दावा किया जा रहा है कि इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कस्टमर्स एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज बढ़ा सकेंगे। बताया जा रहा है कि यह काफी लोगों को अपनी तरफ खींच सकती है। इसमें 6.78 इंच की धांसू स्क्रीन दी जा सकती है। आईक्यूओओ नियो 10आर की कीमत पर अभी तक कुछ भी औपचारिक नहीं हुआ है।