Home टेक iQOO Z10: 7300mAh की धाकड़ बैटरी के साथ इस दिन लेगा तूफानी...

iQOO Z10: 7300mAh की धाकड़ बैटरी के साथ इस दिन लेगा तूफानी एंट्री, सर्कुलर कैमरा सेटअप पहली नजर में चुरा सकता है आपका दिल

iQOO Z10: आईक्यूओओ अपने नए फोन में 7300mAh की धाकड़ बैटरी देगा। यह फोन सर्कुलर कैमरा सेटअप के साथ इस दिन लॉन्च होगा। इसमें काफी कमाल की खूबियां मिल सकती हैं।

0
iQOO Z10
Photo Credit: Google

iQOO Z10: स्मार्टफोन मार्केट में अभी कुछ दिन पहले ही आईक्यूओओ नियो 10आर फोन ने दस्तक देकर तहलका मचाया था। ऐसे में अभी आईक्यूओओ फैन्स के सिर से इस फोन का खुमार उतरा भी नहीं है। फोन मेकर ने अपने प्रशंसकों को एक बड़ी खुखखबरी दे दी है। कंपनी ने आईक्यूओओ जेड10 फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है।

इसके साथ ही कई टेक दिग्गजों के होश उड़ गए हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इसमें पहली बार 7000mAh से ज्यादा की बैटरी मिलेगी। iQOO Z10 7300mah Battery India Launch हर किसी को हैरान कर रही है। आईक्यूओओ जेड10 7300एमएएच की बैटरी इंडिया लॉन्च के साथ धमाका करेगा। इस फोन को 11 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जाएगा।

iQOO Z10 में मिलेगी 7300mah की कमाल की बैटरी

फोन मेकर ने एक्स पोस्ट के जरिए आईक्यूओओ जेड10 फोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। iQOO Z10 7300mah Battery India Launch की डिटेल बाहर आते ही टेक मार्केट में अफरा-तफरी मच गई है। कंपनी ने अपनी पोस्ट में बताया है कि इससे पहले कभी भी ऐसी शक्ति नहीं देखी गई है।

इंडिया में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आईक्यूओओ जेड10 7300एमएएच की बैटरी इंडिया लॉन्च जारी हो गई है। ऐसे में साफ हो गया है कि इसमें 7300mah की बेहद ही कमाल की बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही इसके बैक पैनल पर काफी स्टाइलिश और यूनिक सर्कुलर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। फोन मेकर ने अपनी पोस्ट में बैक कैमरा को भी रिवील किया है।

स्पेक्सआईक्यूओओ जेड10 की लीक खूबियां
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 4
बैटरी7300mAh
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

आईक्यूओओ जेड10 में धूम मचा सकता है डबल कैमरा सेंसर

बीते कई दिनों से iQOO Z10 स्मार्टफोन को लेकर काफी हो-हल्ला मचा हुआ था। ऐसे में कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईक्यूओओ जेड10 फोन में पीछे की तरफ डबल कैमरा सेंसर मिल सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा कैमरा लेंस मिलने की संभावना है। साथ में एलईडी फ्लैश लाइट दी जा सकती है।

सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का शूटर मिलने की आशंका है। iQOO Z10 7300mah Battery India Launch डेट सामने आने के बाद दावा किया जा रहा है कि इसके साथ 100W का चार्जर आ सकता है। आईक्यूओओ जेड10 7300एमएएच की बैटरी इंडिया लॉन्च डेट सामने आने के बाद कई तरह की अटकलें बाहर आ रही हैं। मगर इसकी आधिकारिक डिटेल के लिए 11 अप्रैल 2025 तक इंतजार करना होगा।

Exit mobile version