Home ख़ास खबरें Jeevan Pramaan Patra: बूढ़ापे में बैंक-पोस्ट ऑफिस के चक्करों से मिली मुक्ति,...

Jeevan Pramaan Patra: बूढ़ापे में बैंक-पोस्ट ऑफिस के चक्करों से मिली मुक्ति, पेंशन के लिए अभी घर बैठे मिनटों में बनाएं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

Jeevan Pramaan Patra: जीवन प्रमाणपत्र को घर बैठे बनवा सकते हैं। इसके लिए बस आपको उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद बिना बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस गए इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।

Jeevan Pramaan Patra
Jeevan Pramaan Patra: Picture Credit: Google

Jeevan Pramaan Patra: सरकारी पेंशन लेने वाले लोगों के लिए नवंबर का महीना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दौरान पेंशन पाने वाले लोगों को पेंशन जीवित प्रमाण पत्र जमा करना होता है। लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लोगों को बैंकों और पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसके साथ ही कई मामलों में लाइन में भी खड़ा रहना पड़ता है। जीवन प्रमाण पत्र को जमा करके ये साबित करना होता है कि, पेंशन पाने वाले व्यक्ति जीवित है। अगर वो इसे जमा नहीं करता है तो उसकी पेंशन रुक जाती है। अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग व्यक्ति लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए परेशान हो रहा है तो इस खबर पर एक बार नजर डाल लीजिए, क्योंकि अब घर बैठे की लाइफ सर्टिफिकेट बन जाएगा। उसके लिए बस उमंग मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

पेंशन के लिए Jeevan Pramaan Patra घर बैठे कैसे बनवाएं?

लाइफ सर्टिफिकेट उमंग ऐप से बनाने के लिए सबसे पहले UMANG ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद जीवन प्रमाण पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जनरल लाइफ सर्टिफिकेट पर क्लिक करें। यहां पर पेंशन भोगी का आधार कार्ड नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर , बैंक अकाउंट नंबर , मोबाइल नंबर के बाद पूरा बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करना होगा। इसके लिए आंखों और उंगलियों के फिंगर प्रिंट को स्कैन करना होता। जैसे ही बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन होगा वैसे ही जीवन प्रमाण पत्र बनकर प्रमाण आईडी के रुप में तैयार हो जाएगा। इसकी जानकारी मोबाइल नंबर पर आयेगी। इसके बाद आधार कार्ड या फिर प्रमाण आईडी डालकर और ओटीपी के द्वारा इस लाइफ सर्टिफिकेट की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

पेंशन के लिए लाइफ सर्टिफिकेट ऑफ लाइन कैसे बनवाएं?

अगर आप किसी कारणवश ऑन लाइन नहीं कर पा रहे हैं तो बैंक और पोस्ट ऑफिस में जाकर इसे बनवा सकते हैं। इसके लिए आधारकार्ड, पेंशन बुक, मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है। यहां पर जरुरी पेपर भरकर जीवन प्रमाणपत्र बनवाया जा सकता है।

Exit mobile version