Home टेक Lava Bold N1 5G: 7K रुपये से कम का दाम मगर फीचर्स...

Lava Bold N1 5G: 7K रुपये से कम का दाम मगर फीचर्स के मामले में देता है प्रीमियम फोन को टक्कर! Amazon पर इस दिन से शुरू होगी पहली सेल

Lava Bold N1 5G: लावा बोल्ड एन1 5जी स्मार्टफोन में प्रीमियम डिजाइन के साथ ढेर सारे दमदार फीचर्स शामिल किए गए हैं। इस फोन की पहली सेल Amazon पर जल्द शुरू होगी।

Lava Bold N1 5G
Photo Credit: Amazon, Lava Bold N1 5G

Lava Bold N1 5G: बजट सेगमेंट में भी धांसू स्मार्टफोन आ सकता है। अगर आप ऐसा नहीं सोचते हैं, तो आप गलत हैं। दरअसल, हाल ही में लावा फोन कंपनी ने अपना एंट्री लेवल फोन लॉन्च किया है। लावा बोल्ड एन1 5जी का दाम आपको चौंका सकता है। साथ ही इसकी दमदार खूबियां आपको पहली नजर में ही दीवाना बना सकती हैं। फोन कंपनी ने कम दाम में प्रीमियम लुक और कई सारे आकर्षक फीचर्स को शामिल किया है। इस फोन को अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Lava Bold N1 5G Price

फोन कंपनी ने बताया है कि लावा बोल्ड एन1 5जी का प्राइस 6749 रुपये रखा गया है। हालांकि, यह दाम स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत है। यह प्राइस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए निर्धारित किया गया है। जबकि इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 7249 रुपये तय किया गया है। कंपनी ने बताया है कि इस फोन की पहली सेल Amazon Great Indian Festival Sale के शुरू होने के साथ स्टार्ट होगी। यानी ग्राहक 23 सितंबर 2025 से इस फोन को खरीद सकते हैं।

लावा बोल्ड एन1 5जी का प्रीमियम डिजाइन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Lava Bold N1 5G फोन एंट्री लेवल सेगमेंट के तहत लाया गया है। फोन के नाम में ही बोल्ड है। ऐसे में फोन का डिजाइन भी काफी लुभावना और बोल्ड रखा गया है। फोन के पीछे की तरफ प्रीमियम ग्लॉसी बैक डिजाइन दिया गया है। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन इंडिया का सबसे अफोर्डेबल 5जी फोन है। इसमें Unisoc T765 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलता है।

स्पेक्सलावा बोल्ड एन1 5जी
चिपसेटUnisoc T765
ओएसएंड्रॉयड 15
रैम-स्टोरेज4GB-128GB
डिस्प्ले6.75 इंच
रिफ्रेश रेट90Hz
बैटरी5000mAh
रियर कैमरा13MP
सेल्फी कैमरा5MP

लावा बोल्ड एन1 5जी में मिलती है धांसू बैटरी

वहीं, Lava Bold N1 5G फोन में 6.75 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ 90Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 10W का वायर्ड चार्जर मिलता है। हालांकि, फोन 18W तक के चार्जर को सपोर्ट कर सकता है। मोबाइल के रियर में 13MP का कैमरा और फ्रंट में स्क्रीन फ्लैश के साथ 5MP का सेल्फी सेंसर मिलता है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। यह फोन Champagne Gold और Royal Blue रंगों में लाया गया है। कंपनी ने इसे IP54 की रेटिंग के साथ उतारा है।

Exit mobile version