बुधवार, अप्रैल 17, 2024
होमटेकलाखों की ये Luxury Smartwatches टेंशन से लेकर दिल तक का रखती...

लाखों की ये Luxury Smartwatches टेंशन से लेकर दिल तक का रखती हैं ख्याल, फीचर्स देख कहेंगे वाह क्या घड़ी है?

Date:

Related stories

क्या Riyan Parag या Sanju Samson कर पाएंगे Virat Kohli का ऑरेंज कैप अपने नाम

राजस्थान के धाकड़ ऑल राउंडर Riyan Parag इस आईपीएल...

IFS ऑफिसर बनकर भौकाल मचाएंगी Janhvi Kapoor, जानिए कब आ रहा है Ulajh का टीजर

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर बहुत जल्द अपनी फिल्म से...

कीमत 15000 से कम और बैटरी 6000mAh, कमाल है Motorola का Moto G64 5G फोन

Motorola Moto G64 5G: अमेरिकन कपंनी Motorola ने भारत...

Luxury Smartwatches: Garmin India ने भारत में  Garmin MARQ (Gen 2) की अपनी पांच Luxury Smartwatches को हाल ही में लॉन्च किया था। जिनकी कीमत 1 लाख 95 हजार से 2.5 लाख के बीच आती है। अगर आप इनमें से कोई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसके फीचर्स काफी बेहतरीन हैं। इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टवॉचेस को ई-कॉमर्स साइट अमेजन, सिनर्जाइजर और टाटा लग्जरी जैसी ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टवॉचेस को खासतौर पर एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स

अगर इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बता दें कि ये स्मार्टवॉचेस टच स्क्रीन और बटन्स के साथ आती है। इन्हें ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है। इसकी एवरेज बैटरी लाइफ 6 दिन है। इसे एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।

Brand Garmin
Model Mark 2 Adventure
Compatible Device iPhone and Android
Connector type Bluetooth
Average Battery Life 6 Days
Special Feature Distance Tracker and 360 Degree Compass bezel
Strap fkm Rubber Hybrid Strap
Device Interface- Primary Touchscreen and Buttons
Material Titanium
Weight 92 Grams

क्या हैं फीचर्स?

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इन स्मार्टवॉचेस में कई बेहतरीन हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। ये आपकी हार्टबीट से लेकर स्ट्रेस, सांस जैसे कई हेल्त रिलेटेड फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें मल्टी बैंड GNSS, मल्टी फ्रीक्वेंसी GPS, Garmin SatIQ सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से यह हर तरह के वातावरण में टिकाऊ रहती है।

क्या है कीमत?

बता दें कि Garmin Marq ने हाल ही में Gen 2 Collection में इन पांच स्मार्ट वॉचेस को सामिल किया जिनकी कीमत 1 लाख 95 हजार से ढाई लाख तक जाती है।

Garmin Marq Gen 2 Collection Model Price in Rupees
Garmin Marq Gen 2 Collection Adventure 2,15,490
Garmin Marq Gen 2 Collection Athlete 1,94,990
Garmin Marq Gen 2 Collection Aviator 2,46,490
Garmin Marq Gen 2 Collection Captain 2,25,990
Garmin Marq Gen 2 Collection Golfer 2,35,990

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 4X4 में अब किया गया ये जबरदस्त बदलाव, जल्द ही नए अवतार में आएंगी नजर

Latest stories