Monday, May 19, 2025
Homeटेकक्यों Meta CEO Mark Zuckerberg मांग रहे फैमलिज से माफी? जानें पूरा...

क्यों Meta CEO Mark Zuckerberg मांग रहे फैमलिज से माफी? जानें पूरा मामला

Date:

Related stories

ChatGPT और Gemini को क्या मात दे पाएगा Mark Zuckerberg का नया Meta AI?

Meta AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्रेज देश ही नहीं...

Mark Zuckerberg ने रईसों की सूची में मुकेश अंबानी को पछाड़ा, संपत्ति में 10 मिलियन डॉलर का इजाफा

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में सर्वाधिक बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति में 10 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।

Mark Zuckerberg: मेटा, टिकटॉक, एक्स और अन्य सोशल मीडिया दिग्गजों के शीर्ष अधिकारियों को अपने प्लेटफॉर्म पर बच्चों की सुरक्षा के संबंध में सीनेट न्यायपालिका समिति के कठिन सवालों का सामना करना पड़ा। गवाहों और कानूनविदों ने चिंताओं का हवाला देते हुए ऑनलाइन परिदृश्य की एक स्पष्ट तस्वीर पेश की। बता दें कि मेटा(Meta) के सीईओ Mark Zuckerberg अमेरिकी सीनेट की एक सुनवाई के दौरान शर्म से लाल नजर आए।

Meta CEO Mark Zuckerberg ने मांगी माफी

बता दें कि दनादन सवालों की बौछार कर रहे जॉश हॉले ने Mark Zuckerberg से पूछा कि क्या आपको पता है कि आपके पीछे कौन बैठा है? ये देश के वह लोग है जिनके बच्चों को सोशल मीडिया से या तो नुकसान हुआ है या फिर उनकी जान चली गई। आपने किसे नौकरी से हटाया या क्या आपने किसी पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया । मार्क जुकरबर्ग ने जवाब दिया “ऐसा मुझे नही लगता है। ” वकील ने इन पर टोका और पूछा कि क्या आप पीड़ित परिवार से माफी मांगना चाहते है। इसे सुनते ही जुकरबर्ग खड़े हुए और परिवारवालों से माफी मांगी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल परिवारों का आरोप था कि बच्चों को पहुंचने वाले नुकसान को रोकने के लिए मेटा की ओर से किसी तरह का एक्शन नही लिया गया। रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिकी की कई स्टेट्स ने मेटा समेत टेक कंपनियों के खिलाफ मामले दर्ज करवाए हैं। कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर बच्चों की सुरक्षा खतरे में डालकर सोशल मीडिया माध्यमों में बच्चों की मानसिक सेहत बिगाड़ने, आत्महत्या के लिए उकसाने और शोषण का शिकार बनाने वाले फीचर शामिल किए। जिसके बाद यह सुनवाई की गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories