Home टेक Motorola Edge 50 Fusion: सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग के बाद पूरे...

Motorola Edge 50 Fusion: सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग के बाद पूरे दिन चलेगी धांसू बैटरी, सिनेमैटिक एंटरटेनमेंट बना देगा दीवाना; जानें खूबियां

Motorola Edge 50 Fusion: मोटोरोला एज 50 फ्यूजन फोन का चार्जर सिर्फ 15 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है। इसमें दमदार प्रोसेसर और बैटरी देखने को मिलती है।

Motorola Edge 50 Fusion
Photo Credit: Motorola, Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion: मोटोरोला के फोन अपने यूनिक डिजाइन और धांसू परफॉर्मेंस के लिए काफी पॉपुलर हैं। ऐसे में मोटोरोला एज 50 फ्यूजन काफी शक्तिशाली फोन है। इस फोन का लुक काफी आकर्षक है और इसके फीचर्स बेहद ही एडवांस हैं। अगर आप मोटोरोला फोन पसंद करते हैं, तो मोटोरोला एज 50 फ्यूजन पर आंख बंद करके दांव लगा सकते हैं।

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन का दाम

कंपनी के मुताबिक, मोटोरोला एज 50 फ्यूजन का प्राइस 17999 रुपये निर्धारित किया गया है। ऐसे में 20000 रुपये से कम की रेंज में यह एक दमदार फोन साबित हो सकता है।

Motorola Edge 50 Fusion को खास बनाता है टर्बो फास्ट चार्जर

फोन कंपनी ने बताया है कि मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 68W का टर्बो फास्ट चार्जर मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जर सिर्फ 15 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर सकता है। सिनेमैटिक एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए इस फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले और 144Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। फोन में बेहतर ऑडियो सिस्टम को शामिल किया गया है। इससे फोन में थियेटर वाला साउंड मिलता है। वहीं, स्क्रीन पर शानदार ब्राइटनेस के साथ सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

स्पेक्समोटोरोला एज 50 फ्यूजन
चिपसेटQualcomm Snapdragon 7s Gen 2
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.67 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर68W
रियर कैमरा50MP+13MP
सेल्फी कैमरा32MP

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में मिलता है पावरफुल प्रोसेसर

वहीं, कंपनी ने मोटोरोला एज 50 फ्यूजन फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया है। यह मल्टीटास्किंग और गेमिंग में काफी बढ़िया अनुभव प्रदान कर सकता है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन के कैमरे की बात करें, तो इसमें 50MP का मेन कैमरे के साथ 8 गुना डिजिटल जूम, 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर देखने को मिलता है। आगे की तरफ 32MP का आलीशान वाइड एंगल सेल्फी लेंस जोड़ा गया है। कुल मिलाकर फोन के फीचर्स काफी कमाल के हैं।

Exit mobile version