Motorola Edge 50 Ultra 5G: अमेरिकन कंपनी मोटरोला के जब भी किसी पावरफुल एआई फीचर्स से लैस स्मार्टफोन की बात होती है तो, उसमें मोटरोला एज 50 अल्ट्रा का जिक्र जरुर आता है। ये फोन अपने कैमरे और फीचर्स के लिए जाना जाता है। अगर आप किसी अच्छे फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट सेल पर 20000 की महाछूट पर मिल रहे मोटरोला एज 50 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन को बुक कर सकते हैं। इसके कैमरे में AI दिया गया है। जिसका इस्तेमाल फोटोशॉप की तरह करके अच्छे फोटोज निकाले जा सकते हैं। भारत में इस फोन को 18 जून 2024 को लॉन्च किया गया था।
मोटरोला एज 50 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन की कीमत और को फ्लिपकार्ट सेल ऑफर
मोटरोला एज 50 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट सेल 30 फीसदी का ऑफर मिल रहा है। इस डिस्काउंट के बाद ये 64999 रुपए वाला फोन 44999 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 20000 रुपए बचेंगे। इसके साथ ही बैंक ऑफर्स और 32350 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। जिसका लाभ लिया जा सकता है।

मोटरोला एज 50 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन का हाईटेक कैमरा
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में मैजिक कैनवस फीचर मिलता है। जिसकी मदद से कोई भी फोटो क्रिएट किया जा सकता है। इसके कैमरे में ट्रिपल-कैमरा सिस्टम दिया गया है। मोटरोला के इस फोन के मैन कैमरे में 50MP का सेंसर दिया गया है। इसकी मदद से 2.4 माइक्रोन सुपर अल्ट्रा पिक्सल से लैस फोटो को क्लिक किया जा सकता है। इसके कैमरे से धुंधली फोटो को ठीक किया जा सकता है। Moto AI में Adaptive Stabilization मिलता है। मोटरोला एज 50 अल्ट्रा में टेलीफ़ोटो OIS मिलता है। इसका क्रिस्टल-क्लियर 100X AI सुपरज़ूम बेहतरीन फोटो और वीडियो के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
मोटरोला के हाईटेक स्मार्ट फोन के स्पेसिफिकेशन
फीचर | मोटरोला एज 50 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन |
स्टोरेज | 12 GB रैम के साथ 512 GB स्टोरेज मिल रही है। |
डिस्प्ले | 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। |
कैमरा | 50MP ,50MP , 64MP और 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है। |
बैटरी | 4500 mAh बैटरी मिलती है। |
प्रोसेसर | 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉइड 15 पर ऑपरेट करता है। |
मोटरोला एज 50 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कभी भी बदला जा सकता है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।