Home टेक MOTOROLA Edge 60 5G: क्लीन रील बनाने वाला मोटरोला का फोन हुआ...

MOTOROLA Edge 60 5G: क्लीन रील बनाने वाला मोटरोला का फोन हुआ बेहद सस्ता! फ्लिपकार्ट दीवाली सेल से 31999 रुपए नहीं सिर्फ 4800 में खरीदें

MOTOROLA Edge 60: फ्लिपकार्ट बिग बैंग दिवाली सेल में मोटरोला एज 60 स्मार्टफोन बहुत ही सस्ता हो गया है। इसे आप 31999 रुपए की जगह 4800 रुपए में खरीद सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना होगा।

MOTOROLA Edge 60: Picture Credit: Flipkart Sale

MOTOROLA Edge 60: ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट बिग बैंग दिवाली सेल शुरु हो चुकी है। यहां पर तमाम तरह के प्रोडक्ट सस्ते में मिल रहे हैं। अगर आप किसी 5 जी स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मोटरोला एज 60 बहुत ही कम कीमत में ला सकते हैं। अगर ग्राहक फ्लिपकार्ट की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा कर लेते हैं तो इस फोन को 31999 रुपए की जगह 4800 में खरीद सकते हैं।

फ्लिपकार्ट बिग बैंग दिवाली सेल से MOTOROLA Edge 60 5G फोन 4800 रुपए में कैसे खरीदें?

फ्लिपकार्ट बिग बैंग दिवाली सेल मेंये स्मार्टफोन फोन 21 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस ऑफर के बाद आप मोटरोला एज 60 को 31999 रुपए की जगह 24999 रुपए में घर ला सकते हैं।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट

ग्राहक को 5000 रुपए की बचत होगी। इसके साथ ही एक्सिस और एसबीआई के कार्ड पर 5 फीसदा की 1249 रुपए का अन्य डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके बाद आपके 23750 रुपए बचेंगे। फ्लिपकार्ट इस फोन पर 18950 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। इसके बाद ये 4800 रुपए में ही मिलेगा। लेकिन इसके लिए सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।

मोटरोला एज 60 फोन में मिलता है बेस्ट कैमरा

मोटरोला एज 60 फोन बजट की कीमत में एक पावरफुल कैमरा देता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा पिक्सल का मैन कैमरा मिलता है। इसमें सोनी का LYTIA 700C सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन सेंसर दिया गया है। इससे कम लाइट में भी अच्छी फोटो को क्लिक किया जा सकता है। इसमें 10 मेगापिक्सल के 3x टेलीफ़ोटो कैमरे के साथ 30x का ज़ूम मिलता है। ये 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और मैक्रो विज़न के साथ आता है। इससे दूर से भी फोटो और वीडियो ली जा सकती हैं। 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और क्वाड पिक्सेल की टेक्नीक भी मिलती है। इसमें 4K रिज़ॉल्यूशन मिलता है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए ये बेस्ट है।

मोटरोला के फोन के खास फीचर्स

फीचर मोटरोला एज 60 स्मार्टफोन
स्टोरेज12 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज मिलती है। इसे 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
डिस्प्ले6.67 इंच की डिस्प्ले मिलती है।
कैमरा50MP,50MP ,10MP और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी5500 mAh की बैटरी मिलती है।
प्रोसेसरDimensity 7400 प्रोसेसर मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

मोटरोला एज 60 स्मार्टफोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version