Home टेक Oppo Reno 14 5G: धमाकेदार एआई फीचर्स से आसान हो जाएंगे कई...

Oppo Reno 14 5G: धमाकेदार एआई फीचर्स से आसान हो जाएंगे कई काम, स्ट्रीट फोटोग्राफी के लिए मिलता है यह खास स्पेक्स; जानें खूबियां

Oppo Reno 14 5G: ओप्पो के हाईफाई फोन में कई सारी उपयोगी एआई खूबियां शामिल की गई हैं। इसके साथ ही मोबाइल में धाकड़ कैमरा स्पेक्स देखने को मिलते हैं।

Oppo Reno 14 5G
Oppo Reno 14 5G, Photo Credit: Google

Oppo Reno 14 5G: अगर आप इस फेस्टिव सीजन में किसी ऐसे फोन को तलाश रहे हैं, जो आपके डेली टास्क को काफी सरलता के साथ पूरा कर दे, तो समझिए आपका काम हो गया। दरअसल, ओप्पो रेनो 14 5जी स्मार्टफोन में एक नहीं, बल्कि कई ऐसे एआई फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनसे यूजर्स की लाइफ आसान हो सकती है। इतना ही नहीं, कंपनी ने इसके को भी काफी भव्यता के साथ डिजाइन किया है। यही वजह है कि अगर आप फोन से फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो आपको यह फोन पसंद आ सकता है।

Oppo Reno 14 5G का कंपनी की वेबसाइट पर कितना है दाम

अगर आप ओप्पो के इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो बता दें कि कंपनी इसे मिडरेंज कैटेगरी में उतारती है। कंपनी के आधिकारिक पेज पर इसका दाम 37999 रुपये रखा गया है।

रोजाना के कार्यों को आसान करते हैं ओप्पो रेनो 14 5जी के दमदार एआई स्पेक्स

फोन मेकर के मुताबिक, ओप्पो रेनो 14 5जी मोबाइल में कई सारे तगड़े एआई फीचर्स जोड़े गए हैं। इस फोन में एआई ट्रांसलेट, एआई वॉयसस्क्राइब, एआई माइंड स्पेस, सर्कल टू सर्च, एआई रीकंपोज, एआई परफेक्ट शॉट, एआई स्टाइल ट्रांसफर और एआई लाइव फोटो 2.0 जैसे कई एआई फीचर्स हैं। ये फीचर्स मुख्य रूप से कैमरा, फोटो एडिटिंग और रोजाना इस्तेमाल में काफी मददगार साबित होते हैं।

स्पेक्सओप्पो रेनो 14 5जी
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8350
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.59 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz 
बैटरी6000mAh
चार्जर80W 
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

फोटोग्राफर्स को रास आ सकते हैं ये धाकड़ फीचर्स

वहीं, मोबाइल फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो इसमें बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है। इसमें 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो शूटर दिया गया है। इस लेंस में 120 गुना डिजिटल जूम और ऑप्टिकल जूम कैमरा सपोर्ट देखने को मिलता है। साथ ही एलईडी लाइट और बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा प्रदान करता है। इससे स्ट्रीट फोटोग्राफी में काफी मदद मिल सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट सेंसर जोड़ा गया है।

Exit mobile version