Thursday, April 24, 2025
HomeटेकMotorola Edge 60 Fusion: Gorilla Glass 7i, 50MP Sony OIS कैमरे में...

Motorola Edge 60 Fusion: Gorilla Glass 7i, 50MP Sony OIS कैमरे में धूम मचाएगा मोटो AI! Flipkart पर इस डेट से शुरू होगी सेल

Date:

Related stories

Motorola Edge 60 Fusion: मोटोरोला के जिस स्मार्टफोन का लंबे समय से इंतजार था, वो मिडरेंज सेगमेंट में जोरदार एंट्री ले चुका है। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन को दमदार खूबियों के साथ उतारा गया है। फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें जबरदस्त स्क्रीन के साथ पावरफुल एआई स्पेक्स भी जोड़े गए हैं। इस फोन को Flipkart पर Gorilla Glass 7i के साथ पेश किया गया है। ऐसे में स्क्रीन पर किसी तरह की खरोंच नहीं आएगी। फ्लिपकार्ट पर इसकी पहली सेल की जानकारी भी बता दी गई है। Motorola Edge 60 Fusion Price in India मिडरेंज कैटेगरी के हिसाब से रखी गई है। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की इंडिया में कीमत काफी लोगों को रास आ सकती है।

Motorola Edge 60 Fusion में Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन

अगर आप किसी धमाकेदार मिडरेंज स्मार्टफोन को लेने की सोच रहे हैं, तो मोटोरोला एज 60 फ्यूजन का विकल्प चुन सकते हैं। Flipkart पर इसे 50MP Sony OIS कैमरे के साथ पोस्ट किया गया है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। फ्लिपकार्ट पर इस दमदार फोन को 32MP के सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया गया है। फोन मेकर ने इसके कैमरे में मोटो AI की सुविधा को शामिल किया है। यही वजह है कि इस फोन का क्रेज काफी ऊपर की ओर जा रहा है। Motorola Edge 60 Fusion Price in India 20999 रुपये रखी गई है। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की इंडिया में कीमत मिडरेंज कैटेगरी में तबाही मचा सकता है।

स्पेक्समोटोरोला एज 60 फ्यूजन
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7400
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
बैटरी5500mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
स्क्रीन6.67 इंच
रियर कैमरा50MP+13MP
सेल्फी कैमरा32MP

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन को खास बनाता है 68W का फास्ट चार्जर

फोन मेकर ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। साथ ही एंड्रॉयड 15 ओएस के सपोर्ट को भी जोड़ा गया है। Flipkart पर इसे 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ लिस्ट किया गया है। फोन की स्क्रीन पर कमाल के एक्सपीरियंस के लिए 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। फ्लिपकार्ट पर बताया गया है कि इसमें 5500mAh की बैटरी के साथ 68W का फास्ट चार्जर आता है। Motorola Edge 60 Fusion Price in India काफी यूजर्स को लुभा सकता है। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की इंडिया में कीमत फ्लिपकार्ट ऑफर के बाद और कम होने की संभावना है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories