Home टेक Motorola Edge 60 Neo: बिना केबल के चार्ज होता है मोटरोला का...

Motorola Edge 60 Neo: बिना केबल के चार्ज होता है मोटरोला का ये खास फोन, लंबी बैटरी लाइफ से मिल रहा हाईटेक कैमरा

Motorola Edge 60 Neo फोन लॉन्च कर दिया गया है। इसके फीचर्स काफी चर्चा में हैं। फिलहाल इसकी लॉन्चिग का भारतीय यूजर्स को इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन मोटरोला का ये एक बेहरीन स्मार्टफोन है।

Motorola Edge 60 Neo
Motorola Edge 60 Neo: Picture Credit: Google

Motorola Edge 60 Neo: अमेरिकन कंपनी मोटरोला ने अभी हालहि में मोटोरोला एज 60 नियो 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 5200mAh की लंबी बैटरी है के साथ 68W का Turbo चार्जर और 15W वायरलेस चार्जिंग मिल रहा है। यानी की इसे चार्ज करने के लिए किसी भी तरह की चार्जिग कैबल की जरुरत नहीं होती है। वीडियो और फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस ,10MP का टेलीफोटो लेंस और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। इसके साथ ही ये 4K में वीडियो रिकॉर्डिं करता है। ये बिल्कुल क्लीन फोटो को क्लिक करता है।

Motorola Edge 60 Neo की खासियत

मोटरोला ने अभी Motorola Edge 60 Neo फोन को भारत में पेश नहीं किया है। इसे बहुत जल्द यूरोप और एशिया की मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।स्क्रीन की सेफ्टी के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 7i मिलता है। IP68/IP69 की रेटिंग मोटरोला के इस फोन को पानी और धूल से बचाती है। 5200mAh और 68W Turbo चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ USB Type-C का चार्जर मिलता है। इसमें MediaTek Dimensity 7400 का प्रोसेसर मिल रहा है। इसके साथ ही ये Android 15-बेस्ड के Hello UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। मोटरोला एज 60 नियो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है। इसके साथ ही फोन में Moto AI दिया गया है। इसकी मदद से अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती हैं।

मोटोरोला एज 60 नियो 5जी फोन के फीचर्स

फीचर मोटोरोला एज 60 नियो 5जी स्मार्टफोन
डिस्प्ले 6.36-इंच की pOLED LTPO डिस्प्ले मिलती है।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7400 का प्रोसेसर दिया गया है।
रैम/ स्टोरेज12GB की रैम के साथ 512GB स्टोरेज दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15-बेस्ड Hello UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
बैटरी5200mAh मिलती है।
चार्जर68W Turbo चार्जर के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।
कैमरा50-मेगापिक्सल Sony LYTIA 700C प्राइमरी सेंसर , 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा , 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा , 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।

Motorola Edge 60 Neo Price 33000 के आस-पास है। फिलहाल भारतीय यूजर्स को इसकी लॉन्चिग का इंतजार करना पड़ेगा।

Exit mobile version