Tuesday, May 20, 2025
HomeटेकMotorola Edge 60 Pro 5G: 144Hz की रिफ्रेश रेट, 68W का फ्लैश...

Motorola Edge 60 Pro 5G: 144Hz की रिफ्रेश रेट, 68W का फ्लैश चार्जर, MotoAI फीचर्स उड़ा सकते हैं गर्दा, एक्शन बटन करेगा धूम-धड़ाका!

Date:

Related stories

Motorola Edge 60 Pro 5G: क्या आपको मोटोरोला की एज फैमिली के स्मार्टफोन पसंद हैं। अगर आपका जवाब हां हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। मोटोरोला एज 60 प्रो 5जी फोन धमाकेदार खूबियों के साथ जोरदार एंट्री ले सकता है। एज फैमिली के नए सदस्य को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस फोन में 144Hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। Motorola Edge 60 Pro Launch Date in India पर अभी तक कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं। मोटोरोला एज 60 प्रो की इंडिया लॉन्च डेट की लीक खबरों में अलग-अलग अफवाहें घूम रही है।

Motorola Edge 60 Pro 5G को यूनिक बनाएंगे MotoAI फीचर्स

अपकमिंग स्मार्टफोन पर नजर रखने वाली साइट के मुताबिक, आगामी मोटोरोला एज 60 प्रो 5जी मोबाइल प्रीमियम कैटेगरी में दस्तक दे सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 5100mAh की बैटरी के साथ 68W का फ्लैश चार्जर धूम मचा सकता है। Motorola Edge 60 Pro Launch Date in India की चर्चा के बीच बताया जा रहा है कि इसमें 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। मोटोरोला एज 60 प्रो की इंडिया लॉन्च डेट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हो-हल्ला देखा जा रहा है। लीक खबरों की मानें, तो इसमें MotoAI फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है। यह फीचर्स यूजर एक्सपीरियंस को काफी हद तक आसान बना देंगे।

स्पेक्समोटोरोला एज 60 प्रो 5जी की अनुमानित खूबियां
चिपसेटSnapdragon 8 Gen 4
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
स्क्रीन6.67 इंच
बैटरी5100mAh
रियर कैमरा50MP+13MP
सेल्फी कैमरा32MP

मोटोरोला एज 60 प्रो 5जी में धमाका करेगा एक्शन बटन

कई लीक मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एज सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Pro 5G में काफी धमाल मचाने वाला कैमरा सेटअप मिल सकता है। 50MP का मुख्य कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर आने की संभावना है। वहीं, फ्रंट में 32MP का सेल्फी शूटर मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।

Motorola Edge 60 Pro Launch Date in India की चर्चा के बीच बताया जा रहा है कि इसमें Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट को शामिल किया जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 ओएस पर काम कर सकता है। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटोरोला इस फोन के साइड में दमदार एक्शन बटन को जोड़ सकती है। इसके जरिए कई काम किए जा सकेंगे। अभी तक मोटोरोला एज 60 प्रो की इंडिया लॉन्च डेट का कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories