Motorola Edge 60 Pro 5G: अगले महीने से एक बार शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में बहुत सारे मोबाइल से फोटोग्राफी करते हैं। ऐसे में अगर आप किसी दमदार फोटोग्राफी वाले फोन को तलाश रहे हैं, तो मोटोरोला एज 60 प्रो 5जी फोन आपके लिए काफी बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। इस फोन को लुभावने ऑफर के साथ ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उतारा गया है। इस तरह की डील्स बार-बार नहीं मिलती हैं। आइए नीचे जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
Motorola Edge 60 Pro 5G पर हजारों रुपये की सेविंग के साथ उठाएं अतिरिक्त फायदा
शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला एज 60 प्रो 5जी मोबाइल को 18 प्रतिशत की छूट के साथ बेचा जा रहा है। इसकी एमआरपी 36999 रुपये रखी गई है, मगर डील के तहत इसे खरीदने के लिए 29999 रुपये चुकाने होंगे। ऐसे में ग्राहक आसानी से इस पर हजारों रुपये बचा सकते हैं। इसके साथ ही कैशबैक और बैंक ऑफर्स के जरिए अतिरिक्त सेविंग भी हो सकती है। शॉपिंग वेबसाइट पर यूजर्स ने इस फोन को 4.3 स्टार रेटिंग प्रदान की है।

इसके अलावा, फ्लिपकार्ट इस पर 23150 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। मगर इसका लाभ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा, जिनके पिनकोड पर यह ऑफर उपलब्ध होगा। साथ ही शॉपिंग प्लेटफॉर्म की सभी शर्तों को पूरा करना होगा। ऑफर का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को एक पुराना स्मार्टफोन भी जमा करना होगा।
| स्पेक्स | मोटोरोला एज 60 प्रो 5जी |
| प्रोसेसर | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम एडिशन |
| रैम-स्टोरेज | 8GB-256GB |
| डिस्प्ले | 6.7 इंच |
| रिफ्रेश रेट | 120Hz |
| बैटरी | 6000mAh |
| चार्जर | 90W |
| रियर कैमरा | 50MP+50MP+10MP |
| सेल्फी कैमरा | 50MP |
मोटोरोला एज 60 प्रो 5जी की धमाकेदार खूबियां
वहीं, मोटोरोला एज 60 प्रो 5जी फोन के फीचर्स पर गौर करें, तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 50एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस और 10एमपी का टेलीफोटो सेंसर जोड़ा गया है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है। आगे की ओर, 50एमपी का वाइड एंगल सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा रखा गया है। साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम एडिशन प्रोसेसर दिया गया है। ऐसे में इसमें काफी तगड़ी स्पीड और परफॉर्मेंस मिलती है। इस डिवाइस में 6.7 इंच की स्क्रीन, 6000mAh की बैटरी और 90W का वायर्ड चार्जर दिया गया है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।






