गुरूवार, अक्टूबर 30, 2025
होमटेकMotorola Edge 70 5G: कॉम्पैक्ट डिजाइन और अल्ट्रा थिन कर्व्ड डिस्प्ले, लुभाएगा...

Motorola Edge 70 5G: कॉम्पैक्ट डिजाइन और अल्ट्रा थिन कर्व्ड डिस्प्ले, लुभाएगा ओआईएस सेंसर से लैस 50MP का ट्रिपल कैमरा; सामने आईं लीक्स

Date:

Related stories

Motorola Edge 70 5G: इस साल के अगले 2 महीने स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए काफी भव्य रह सकते हैं। जी हां, नवंबर और दिसंबर 2025 में कई दमदार मोबाइल धमाकेदार एंट्री मार सकते हैं। इसमें वनप्लस, आईक्यूओओ, ओप्पो, शाओमी और मोटोरोला के फोन भी शामिल हैं। मोटोरोला एज 70 5जी को लेकर इंटरनेट पर काफी बज चल रहा है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फोन मेकर इस फोन को काफी यूनिक स्टाइल के साथ मार्केट में उतार सकती है। इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट लुक में लोगों का दिल जीत सकता है।

इंडिया में कब तक एंट्री लेगा Motorola Edge 70 5G

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि मोटोरोला एज 70 5जी फोन दिसंबर 2025 तक दस्तक दे सकता है। हालांकि, कुछ लीक्स में बताया जा रहा है कि फोन मेकर इसे पहले चीन में मोटोरोला एक्स70 एयर 5जी के नाम से लॉन्च कर सकती है। इसके बाद इसे भारत समेत ग्लोबल बाजार में उतारने की योजना है। मगर अभी तक यह जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है।

मोटोरोला एज 70 5जी की संभावित कीमत

अपकमिंग मोटोरोला एज 70 5जी को लेकर दावा किया गया है कि इसका दाम मिडरेंज श्रेणी में निर्धारित किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसका प्राइस 30000 रुपये के आसपास रहने की संभावना है।

आकर्षक डिजाइन और सिनेमैटिक डिस्प्ले जीत सकती है दिल

ताजा लीक्स पर गौर करें, तो मोटोरोला फोन कंपनी अपने आगामी मोबाइल को कॉम्पैक्ट डिजाइन में उतारेगी। ऐसे में इसका लुक मौजूदा मोटोरोला मोबाइल से काफी भिन्न रहने की उम्मीद है। इसमें अल्ट्रा थिन कर्व्ड डिस्प्ले और फ्रंट में पंच होल स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है। लीक्स में बताया है कि कंपनी इसकी डिस्प्ले में दमदार ब्राइटनेस दे सकती है, जिससे यूजर्स को फोन में सिनेमैटिक व्यूइंग एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है। साथ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट और एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट आ सकता है।

स्पेक्समोटोरोला एज 70 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.5 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर68W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

दमदार ट्रिपल कैमरा सेटअप उड़ाएगा गर्दा

उधर, कई अन्य लीक्स के मुताबिक, इस आगामी फोन में ओआईएस सेंसर के साथ 50MP का ट्रिपल कैमरा शामिल किया जा सकता है। इससे स्ट्रीट फोटो ग्राफी करने वालों को काफी सुविधा मिल सकती है। साथ ही आगे की तरफ भी 50MP का वाइड एंगल लेंस जोड़ने की योजना है। इससे यह फोन लड़कियों के बीच भी काफी पॉपुलर हो सकता है। हालांकि, अभी तक फोन निर्माता ने इस बाबत कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories