---Advertisement---

Motorola Edge 70 5G: जल्द धमाका कर सकता है मोटोरोला का सबसे स्लिमेस्ट स्मार्टफोन, फोटोग्राफी के शौकीनों की आएगी मौज; लीक्स जानकर उड़ जाएंगे होश

Motorola Edge 70 5G: मार्केट में जल्द ही सबसे पतला फोन मोटोरोला एज 70 5जी जोरदार एंट्री मार सकता है। इसका कैमरा सेटअप आते ही बड़ा धमाका मार सकता है।

By: Amit Mahajan

On: शनिवार, दिसम्बर 6, 2025 12:49 अपराह्न

Motorola Edge 70 5G
Follow Us
---Advertisement---

Motorola Edge 70 5G: बीते एक साल के दौरान मोटोरोला ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कई दमदार फोन्स उतारे हैं। कंपनी की एज फोन सीरीज काफी फेमस है। ऐसे में अगर आप किसी धांसू कैमरा मोबाइल को खरीदने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय और इंतजार कर लीजिए। दरअसल, टेक कंपनी जल्द ही अपना पावरफुल फोन मोटोरोला एज 70 5जी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें सिर्फ कैमरा ही नहीं, बल्कि हाईटेक प्रोसेसर भी आते ही बड़ा धमाका कर सकता है।

कब तक एंट्री मार सकता है Motorola Edge 70 5G

कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग मोटोरोला एज 70 5जी फोन 15 दिसंबर 2025 को इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकता है। बता दें कि इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसके लॉन्च की औपचारिक पुष्टि नहीं की है।

मोटोरोला एज 70 5जी की संभावित कीमत

उधर, इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मोटोरोला एज 70 5जी का दाम 25 से 30 000 रुपये के करीब रखा जा सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कुछ भी फाइनल नहीं किया है।

धूम मचाएगा कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन

ताजा लीक्स पर गौर करें, तो मोटोरोला एज 70 5जी फोन को 5.99एमएम की मोटाई के साथ उतारने की तैयारी है। ऐसे में यह फोन कंपनी का सबसे पतला फोन हो सकता है। साथ ही इसका डिजाइन काफी आकर्षक रहने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे काफी लोग इसके दीवाने हो सकते हैं। इसके बैक में बेहतर फीनिश और स्टाइलिंग देखने को मिल सकती है। कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 3 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतार सकती है, जिसमें गैजेट ग्रे, लिली पैड और ब्रॉन्ज ग्रीन रंग आ सकते हैं। इसमें 4800mAh की बैटरी और 68W का वायर्ड चार्जर आने की उम्मीद है।

स्पेक्समोटोरोला एज 70 5जी की संभावित डिटेल
रैम-स्टोरेज12GB-128GB
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4
स्क्रीन6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4800mAh
चार्जर68W
बैक कैमरा50MP+50MP+लाइट सेंसर
फ्रंट कैमरा50MP

स्ट्रीट फोटोग्राफी में देंगे दमदार एक्सपीरियंस

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि आगामी मोटोरोला एज 70 5जी मोबाइल के बैक पैनल पर 3 कैमरे देखने को मिल सकते हैं। इसमें 50एमपी का प्राइमरी ओआईएस समेत कई खूबियों से लैस हो सकता है। साथ ही 50एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर आने की चर्चाएं हैं। इसके अलावा, एक लाइट सेंसर शामिल करने की योजना है। साथ ही एलईडी लाइट भी जोड़ी जा सकती है। आगे की तरफ, 50एमपी का सेंसर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे स्ट्रीट फोटोग्राफी करने वाले यूजर्स की मौज आ सकती है।

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Google AI Agents

जनवरी 22, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 22, 2026

Apple Pay

जनवरी 22, 2026

OpenAI ChatGPT

जनवरी 21, 2026

Satya Nadella

जनवरी 21, 2026

OPPO Find X9 Pro

जनवरी 21, 2026