बुधवार, दिसम्बर 17, 2025
होमटेकMotorola Edge 70 5G: पेंसिल से भी पतला फोन, मिलेगी 40 घंटे...

Motorola Edge 70 5G: पेंसिल से भी पतला फोन, मिलेगी 40 घंटे तक नॉन-स्टॉप धांसू परफॉर्मेंस; 23 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी सेल

Date:

Related stories

Motorola Edge 70 5G: मोटोरोला फोन कंपनी अपने मोबाइलों में दिन प्रतिदिन एडवांस खूबियों को शामिल कर रहा है। कंपनी ने अपनी ‘एज’ सीरीज के लेटेस्ट फोन मोटोरोला एज 70 5जी को हाल ही में इंडिया में लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया है इस फोन की मोटाई 5.99एमएम रखी गई है। इस मोबाइल को अल्ट्रा-स्लिम इंजीनियरिंग के साथ तैयार किया गया है। कंपनी ने इसमें कई दमदार फीचर्स और मोटोएआई की सुविधा को भी शामिल किया है।

Motorola Edge 70 5G की कीमत और सेल की डेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन मेकर ने मोटोरोला एज 70 5जी का दाम 28999 रुपये रखा है। हालांकि, इसका असली दाम 29999 रुपये रखा गया है। इस फोन को 15 दिसंबर 2025 को इंडिया में लॉन्च किया गया है। इसकी पहली सेल 23 दिसंबर 2025 से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट शॉपिंग साइट पर शुरू होगी।

मोटोरोला एज 70 5जी में मिलती है दमदार बैटरी पावर

फोन कंपनी ने बताया है कि मोटोरोला एज 70 5जी मोबाइल में इनोवेटिव डिजाइन रखा गया है। इसका बैक लुक काफी आकर्षक है और एलिम्यूनियम ग्रेड की मजबूती दी गई है। इसमें गिरने और स्क्रेच से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास 7आई का प्रोटेक्शन जोड़ा गया है। कंपनी ने बताया है कि इसके अल्ट्रा-थिन फ्रेम में 5000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी फिट की गई है। साथ ही 68W का टर्बो पावर वायर्ड चार्जर और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट आता है, जो कि बेहतर पावर एफिशियंसी के साथ 40 घंटे तक नॉन-स्टॉप परफॉर्मेंस देता है।

स्पेक्समोटोरोला एज 70 5जी
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर68W-15W
रियर कैमरा50MP+50MP+लाइट सेंसर
सेल्फी कैमरा50MP

धांसू प्रोसेसर और तगड़ा कैमरा सेटअप

इसके अलावा, मोटोरोला एज 70 5जी मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट और 8जीबी रैम मिलती है। साथ ही 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट और बैजललैस पंच होल डिस्प्ले दी गई है। वहीं, रियर पैनल पर 50एमपी का ड्यूल कैमरा और एक लाइट सेंसर दिया गया है। जबकि आगे की तरफ भी 50एमपी का सेल्फी लेंस जोड़ा गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories