Home टेक Motorola G85 5G : बैटरी-कैमरे के साथ हाईटेक स्मार्ट फीचर देने वाला...

Motorola G85 5G : बैटरी-कैमरे के साथ हाईटेक स्मार्ट फीचर देने वाला मोटरोला का नया 5G फोन मात्र 3110 रुपए में खरीदें, फ्लिपकार्ट डिस्काउंट का ऐसे उठाएं लाभ

Motorola G85 5G स्मार्टफोन बहुत ही कम कीमत पर मिल रहा है। इसे ग्राहक 3110 रुपए में खरीद सकता है। लेकिन इसके लिए फ्लिपकार्ट सेल की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना होगा। ये एक बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन है।

Motorola G85 5G : Picture Credit: फ्लिपकार्ट सेल

Motorola G85 5G : अमेरिकन कंपनी मोटरोला के स्मार्टफोन्स को भारत के यूजर्स के द्वारा काफी खरीदा जाता है। मोटोरोला के फोन बजट में बेहद हाईटेक और स्मार्ट फीचर्स देते हैं। जिसकी वजह से ग्राहकों का रुझान इसकी तरफ बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच फ्लिपकार्ट फेस्टिव धमाका सेल पर 20999 रुपए वाले फोन को 3110 रुपए में खरीदने के मौका दे रहा है। लेकिन इसके लिए यूजर को सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा। इसमें कैमरे, बैटरी के साथ बेहद स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।

Motorola G85 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट फेस्टिव धमाका सेल से 3110 रुपए में कैसे खरीदें?

Motorola G85 5G फोन पर फ्लिपकार्ट सेल 23 फीसदी का ऑफर दे रहा है। इस डिस्काउंट के बाद ये 20999 रुपए वाला मोटरोला जी 85 फोन 15999 रुपए में मिल रहा है। यहां पर ग्राहक के 5000 रुपए बचेंगे।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल

अगर आपके पास एक्सिस या फिर एसबीआई का क्रेडिट कार्ड तो 5 फीसदी की अन्य छूट यानी की 799 रुपए की बचत कर सकते हैं। इसके बाद ये फोन 15999 रुपए की जगह 15200 रुपए में मिलेगा। कंपनी यूजर को एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। पुराने फोन को बदलकर 12090 रुपए का एक्सचेंज ऑफर पाया जा सकता है। जिसके बाद ये सिर्फ 3110 रुपए में ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे इस छूट के लिए आपको फ्लिपकार्ट फेस्टिव धमाका सेल की सभी टर्म और कंडाशन को पूरा करना पड़ेगा। ये सेल 4 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक चल रही है।

Motorola G85 5G के फीचर्स

फीचरMotorola G85 5G
रैम/स्टोरेज8 GB रैम के साथ 128 GB की स्टोरेज मिल रही है।
डिस्प्ले6.67 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा50MP, 8MP , 32MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
बैटरी5000 mAh बैटरी से लैस है।
प्रोसेसर6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

मोटो जी 85 स्मार्टफोन की खासियत

मोटो जी 85 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इस में मौजूद 3D Curved pOLED का डिस्प्ले है। इसके साथ ही फोन को टूट-फूट से बचाने के लिए Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें 50 MP OIS Sony LYTIA 600 कैमरा सिस्टम के साथ 50MP, 8MP , 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। ये स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 का प्रोसेसर मिलता है। गेमिंग लेवर्स के लिए ये बहुत ही अच्छा प्रोसेसर है। इसमें Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। मोटरोला जी 85 स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी और 33 W टर्बोपावर चार्जर से लैस है।

Motorola G85 5G की भारत में की कीमत?


भारत में ये स्मार्टफोन 10 जुलाई 2024 को लॉन्च हुआ था। इस फोन को फ्लिपकार्ट सेल से 20999 रुपए की जगह 15999 रुपए में खरीद सकते हैं। मोटरोला का ये एक बजट फ्रेंडली फोन है।

Motorola G85 5G फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समये के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version