शुक्रवार, दिसम्बर 5, 2025
होमटेकMotorola Moto G57 Power: नाम ही नहीं बैटरी-प्रोसेसर में भी है पावर,...

Motorola Moto G57 Power: नाम ही नहीं बैटरी-प्रोसेसर में भी है पावर, भारी छूट पर 14000 से कम में मिल रहा AI और 7000 mAh बैटरी वाला 5G फोन

Date:

Related stories

Motorola Moto G57 Power: अगर आप किसी पावरफुल और प्रीमियम फीचर्स से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। लेकिन बजट कम होने के कारण ले नहीं पा रहे हैं तो ये ऑफर देख लीजिए। फ्लिपकार्ट सेल पर मोटरोला मोटो जी 57 पावर फोन भारी छूट पर मिल रहा है। इसमें मोटो एआई दिया गया है। इसके साथ ही 7000 mAh बैटरी और Snapdragon 6s Gen 4 का प्रोसेसर 14000 से कम की कीमत पर नेकस्ट लेव का आनंद देगा।

Motorola Moto G57 Power फोन की कीमत और फ्लिपकार्ट सेल ऑफर

मोटोरोला मोटो जी57 पावर फोन फ्लिपकार्ट पर 22 फीसदी की छूट पर मिल रहा है। इस ऑफर के बाद ये 17999 रुपए वाला फोन 13999 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के पूरे 4000 रुपए बचेंगे। इसके साथ ही एसबीआई और एक्सिस कार्ड से पैमेंट करके 5 फीसदी की अन्य बचत भी पायी जा सकती है। फ्लिपकार्ट सस्ते में मंहेगे फीचर्स वाले फोन को बेच रहा है।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल

मोटोरोला मोटो जी57 पावर फोन के फीचर्स की खासियत

मोटोरोला मोटो जी57 पावर फोन अपने पावरफुल फीचर्स के कार चर्चा में बना हुआ है। गेमर्स के लिए इसमें हाई परफॉर्मेंस देने वाला स्नैपड्रैगन 6s Gen 4 प्रोसेसर मिल रहा है। इसके साथ ही 60 घंटे का बैटरी बैकअप देने वाली 7000mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी मिल रही है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए मोटरोला के इसेॉ फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा मिलती है। इसकी 6.72 इंच की 120Hz FHD+ डिस्प्ले पर एक इमर्सिव व्यूइंग देती है। ये काफी स्मूथ भी चलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP, 8MP और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पिक्चर क्ववालिटा बढ़ाने के लिए इसमें Moto AI दिया गया है। वहीं, Google Gemini के साथ Android 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। जिसकी मदद से कुछ भी लिखने से लेकर ढूंढने तक में मदद मिलती है।

मोटोरोला मोटो जी57 पावर फोन के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनमोटोरोला मोटो जी57
रैम/ स्टोरेज8 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज मिलती है।
डिस्प्ले6.72 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा50MP, 8MP, 8MP फ्रंट कैमरे से लैस है।
बैटरी7000 mAh बैटरी दी गई है।
प्रोसेसरSnapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

मोटोरोला मोटो जी57 पावर फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है , जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories