Home टेक Motorola Moto G85 5G: धड़ाम से गिरने के बाद भी नहीं टूटेगा...

Motorola Moto G85 5G: धड़ाम से गिरने के बाद भी नहीं टूटेगा यह स्मार्टफोन, क्या फोटोग्राफी के लिए बन सकता है बेस्ट ऑप्शन? जानें खूबियां

Motorola Moto G85 5G: मोटोरोला मोटो जी85 5जी स्मार्टफोन में दमदार मजबूती देखने को मिलती है। साथ ही इस फोन का कैमरा काफी धाकड़ है। इसे फोटोग्राफी के लिए काफी बढ़िया माना जाता है।

Motorola Moto G85 5G
Photo Credit: Motorola, Motorola Moto G85 5G

Motorola Moto G85 5G: मोटोरोला अपने स्मार्टफोन में स्टाइलिश डिजाइन और कैमरा फीचर्स के लिए काफी लोकप्रिय है। मगर इतना ही नहीं, मोटोरोला के मोबाइल में मजबूती का भी काफी ध्यान रखा जाता है। जी हां, अगर आप किसी ऐसे फोन की तलाश में हैं, जो एकदम से गिरने पर भी टूटे नहीं, तो आपको मोटोरोला मोटो जी85 5जी काफी पसंद आ सकता है। इस फोन में कंपनी ने कमाल का प्रोटेक्शन दिया है। यही वजह है कि इस फोन की सेल में काफी डिमांड रहती है।

मोटोरोला मोटो जी85 5जी का प्राइस

फोन निर्माता ने अपने ऑफिशियल पेज पर जानकारी दी है कि मोटोरोला मोटो जी85 5जी की कीमत 15999 रुपये रखी गई है। यह दाम 8GB रैम और 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज के लिए निर्धारित किया गया है।

मोटोरोला मोटो जी85 5जी में मजबूती से कोई समझौता नहीं

कंपनी के मुताबिक, मोटोरोला मोटो जी85 5जी की स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। इस वजह से फोन में बढ़िया मजबूती मिलती है। इस फोन में 3डी कर्व्ड POLED डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। 6.67 इंच की स्क्रीन के साथ शानदार ब्राइटनेस दी गई है। फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और 33W का वायर्ड चार्जर आता है। यह फोन को काफी कम टाइम में चार्ज कर सकता है। वहीं, परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट को शामिल किया गया है। यह मल्टीटास्किंग और गेमिंग में ठीक-ठाक पावर प्रदान करता है।

स्पेक्समोटोरोला मोटो जी85 5जी
चिपसेटQualcomm Snapdragon 6s Gen 3
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.67 इंच
बैटरी5000mAh
चार्जर33W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

मोटोरोला मोटो जी85 5जी का कैमरा फोटोग्राफी के लिए बेहतर विकल्प

वहीं, अगर आप मोबाइल फोटोग्राफी के लिए एक धांसू फोन खरीदना चाहते हैं, तो मोटोरोला मोटो जी85 5जी पर दांव लगा सकते हैं। कंपनी ने इसके रियर पैनल पर आकर्षक कैमरा बंप दिया है। बैक में 50MP का मेन कैमरा 10 गुना डिजिटल जूम के साथ आता है। साथ ही 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, 32MP का सेल्फी कैमरा फ्रंट में मिलता है। इसमें वाइड एंगल सपोर्ट और बढ़िया वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है।

Exit mobile version