Moto Tab G70: मोटोरोला ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपना Android बेस्ड Tablet लॉन्च किया था लेकिन अब कंपनी ने टैबलेट की कीमत में भारी कटौती की है। ऐसे में आप कम कीमत वाला टैबलेट तलाश कर रहे हैं तो आप Moto Tab G70 टैबलेट की तरफ देख सकते हैं। कंपनी ने इस टैबलेट की कीमत को 4 या 5 हजार नहीं बल्कि पूरे 15 हजार रुपये कम कर दिए हैं। तो आइए जानते हैं इस टैबलेट के बारे में सभी जानकारियां।

ये भी पढ़ें: Smartwatch पहनना हो सकता है खतरनाक, करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान!

Moto Tab G70 Specifications

बात करें Moto Tab G70 डिस्प्ले की तो इसमें 2000×1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 11 इंच की स्क्रीन दी गई है। परफॉर्मेंस के लिए इस गैजेट में मीडियाटेक हीलियो जी90टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर आता है। इस टैबलेट में 7700 एमएएच की बैटरी दी गई जो कि 20 वॉट के क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ बिक्री के लॉन्च किया गया है।

Model Moto Tab G70
Processor Mediatek Helio G 90T
Display 11 Inch IPS LCD
Camara Rear- 13MP

front- 8MP

Battery 7700 Mah
Charging 20 W Quick Charge

 

Moto Tab G70 Price

इस Moto Tab G70 एंड्रॉयड टैबलेट को कंपनी ने पिछले साल पिछले साल लॉन्च किया था। यह टैबलेट मौजूदा समय में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके 4/64 स्टोरेज वेरिएंट को 19990 रुपये में और इसके 6/128 वेरिएंट को 22999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि इस टैबलेट की असल कीमत क्रमश: 35000 और 39000 हजार रूपये है। इस टेबलेट पर मिल रहा ऑफर केवल सीमित समय के लिए है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होगा Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन, Snapdragon 7+ Gen2 चिपसेट से हो सकता है लैस

Share.