Motorola Signature: मोटरोला का बेहद हाईटेक मोटोरोला सिग्नेचर 5जी स्मार्टफोन लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है। इस फोन को अभी हालहि में 23 जनवरी को लॉन्च किया गया था। 30 जनवरी 2026 से ये ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों ही जगह सेल के लिए उपलब्ध होगा। ये 4 कैमरे और आईफोन की बॉडी की खूबियों से लैस है। लेकिन अब यूजर इसे 15000 की महाछूट से खरीद सकते हैं। ये ऑफर ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट सेल पर उपलब्ध है। जिसे सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Motorola Signature फोन को 15000 की छूट पर फ्लिपकार्ट सेल से खरीदें
मोटोरोला सिग्नेचर 5जी स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट 20 फीसदी की छूट दे रहा है। इस ऑफर के बाद ये 74999 रुपए की जगह 59999 रुपए में मिलेगा।
यहां पर ग्राहक के 15000 रुपए बचेंगे। इसे प्री-बुक करके ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं एक्सिस और एसबीआई के कार्ड से पैमेंट करके 5 फीसदी की अन्य बचत की जा सकती है। इस फोन में 12 GB की रैम और 256 GB की स्टोरेज मिल रही है।
मोटोरोला सिग्नेचर 5जी स्मार्टफोन का कैमरा
Motorola Signature फोन में 4 कैमरे दिए गए हैं। इसमें 3 कैमरे पीछे की तरफ और एक कैमरा सामने की तरफ दिया गया है। ये फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए एकदम बेस्ट माना जा रहा है। मोटरोला के इस नए फोन का 50MP का Sony LYT 828 कैमरा OIS से लैस है। इससे पिक्चर और वीडियो हाई क्वालिटी में लिए जा सकेंगे।इसमें 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा , 50MP का Sony LYT 600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।इसमें चार 50MP कैमरे मिल रहे हैं। दूर से फोटो और वीडिया बनाने के लिए 3x ऑप्टिकल और 100x हाइब्रिड जूम मिल रहा है।मोटोरोला सिग्नेचर फोन मोटो एआई और गूगल एआई पर चलता है। जिसकी मदद से क्रिएटिव काम किए जा सकते हैं।
मोटोरोला सिग्नेचर 5जी स्मार्टफोन की बॉडी और मजबूती
मोटोरोला सिग्नेचर की एक खूबी इसकी मजबूत बॉडी है। ये आईफोन में यूज होने वाली एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम से लैस है। जो कि, काफी हल्का और मजबूत है। आपको बता दें, ये फोन दुनिया का सबसे पतला फोन बताया जा रहा है। ये 6.99 मिमी का मोटा है। फोन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिल रही है। वहीं, पानी और धूल से बचाने के लिए सुरक्षा मिल रही है।
Motorola Signature स्पेसिफिकेशन
12 GB रैम के साथ 256 GB की स्टोरेज मिल रही है।
6.8 इंच की Super HD डिस्प्ले मिल रही है।
50MP, 50MP, 50MP और 50MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
5200 mAh बैटरी दी गई है। 90W का फास्ट चार्जर मिल रहा है।
8 Gen 5 प्रोससेर मिल रहा है।
Android 16 पर ऑपरेट करता है।
