Realme P4 Power 5G: बैटरी की रेस ही खत्म! कूट-कूटकर मिलेंगे कई धुरंधर फीचर्स, क्या पॉकेट फ्रेंडली प्राइस में लेगा एंट्री?

Realme P4 Power 5G: रियलमी पी4 पावर 5जी फोन को अब तक की सबसे बड़ी क्षमता के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें कई सारे एआई फीचर्स आते ही धूम मचा सकते हैं।

Realme P4 Power 5G: स्मार्टफोन मार्केट में ज्यादा से ज्यादा बैटरी देने की रेस को रियलमी ने समाप्त कर दिया है। जी हां, फोन मेकर आधिकारिक कर चुका है कि आगामी फोन रियलमी पी4 पावर 5जी में 10001mAh की बैटरी आएगी। ऐसे में इंटरनेट पर इस फोन को लेकर काफी जोरो-शोरों से चर्चा चल रही है कि यह मोबाइल आते ही सबका फेवरेट बन सकता है। इतन ही नहीं, अपकमिंग फोन का डिजाइन, कैमरा, परफॉर्मेंस और एआई फीचर्स भी आलीशान होने की संभावना जताई गई है।

Realme P4 Power 5G को शहंशाह बनाएंगे ये तगड़े फीचर्स

फोन मेकर के मुताबिक, रियलमी पी4 पावर 5जी फोन के बैक साइड पर प्यूर मैटे बैक पैनल दिया जाएगा। इसे 3 कलर ऑप्शन में लाया जाएगा, जिसमें ट्रांससिल्वर, ट्रांसब्लू और ट्रांसऑरेंज शामिल होगा। इसमें 10001mAh की बैटरी के साथ 80W का वायर्ड चार्जर और 27W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही दावा किया गया है कि इसे 5 मिनट चार्ज करके आधे दिन तक चलाया जा सकेगा। इसमें बायपास चार्जिंग और बूस्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 अल्ट्रा चिपसेट को शामिल किया है।

रियलमी पी4 पावर 5जी में तहलका मचाएंगे ढेर सारे एआई स्पेक्स

इसके अलावा, कंपनी ने दावा किया है कि रियलमी पी4 पावर 5जी मोबाइल में हाइपर विजन के साथ एआई चिप भी दी जाएगी। साथ ही इसमें कई एआई खूबियां भी मिलेंगी। इसमें एआई हाइपर क्लीयरिटी, एआई हाइपर मोशन, एआई ऑलवेज ऑन एचडीआर, एआई इंस्टेंट क्लिक, एआई लाइट मी, एआई स्टाइल मी, एआई स्मार्ट रिप्लाई और एआई ऐम असिस्ट की सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही 144Hz की रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स की ब्राइटनेस दी जाएगी। फोन के बैक में 50एमपी का मेन कैमरा, 8एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2एमपी का डेप्थ सेंसर देखने को मिल सकता है। आगे की तरफ 16एमपी का सेल्फी कैमरा आने की उम्मीद है।

पावरफुल फोन की लॉन्च डेट और लीक प्राइस डिटेल

टेक कंपनी ने बताया है कि रियलमी पी4 पावर 5जी को 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। कई रिपोर्ट्स में इसका संभावित दाम 24999 रुपये रहने की आशंका जताई गई है। हालांकि, इसकी सटीक कीमत लॉन्च पर ही सामने आ सकती है।

Exit mobile version