Grok AI Video Mode: क्या है ग्रोक का नया वीडियो मोड और कैसे करता है काम? यूजर्स को मिलेंगे कई फायदे; प्राइवेसी को लेकर शुरू हुई लड़ाई

Grok AI Video Mode: ग्रोक एआई वीडियो मोड के जरिए लोग अब बिना टाइप किए वॉयस कमांड के जरिए कुछ भी सर्च कर सकते हैं। इससे लोगों को जल्दी रिजल्ट मिलेगा। साथ ही यूजर्स का टाइम भी बचेगा।

Grok AI Video Mode: एलन मस्क के अधीन आने वाला एक्सएआई ग्रोक चैटबॉट एक बार फिर इंटरनेट पर अपने नए फीचर की वजह से धूम मचा रहा है। जी हां, अभी तक ग्रोक यूजर्स को इस फीचर का इंतजार था, मगर एलन मस्क ने अपने एक्स यानी ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों को खुशखबरी दी। सोशल मीडिया पर ग्रोक एआई वीडियो मोड फीचर के आने के बाद लोगों के बीच कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है। कुछ लोग इसे काफी खास बता रहे हैं, तो कई यूजर्स इस फीचर को लोगों की निजता में एक हनन बता रहे हैं।

Grok AI Video Mode से यूजर्स को मिलेंगे कई फायदे

टेस्ला और ग्रोक एआई के प्रमुख एलन मस्क ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘वीडियो मोड का इस्तेमाल करें (कैमरा ऑन करें) और ग्रोक वॉइस आपको बताएगी कि आप क्या देख रहे हैं।’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रोक एआई का नया फीचर वीडियो से सर्च करने की सुविधा देता है। एक्सएआई कंपनी ने इसमें यूजर्स की सुविधा के लिए किसी भी सवाल को टाइप नहीं करना होगा। ऐसे में यूजर्स को सिर्फ ग्रोक एआई वीडियो मोड ऑन करना है, इसके बाद फोन का कैमरे के सामने जो कुछ भी आएगा, वह ग्रोक एआई बताता जाएगा। ग्रोक एआई चैटबॉट के नए फीचर के जरिए यूजर्स अपने आस-पास की चीजों को रियल टाइम में कैप्चर और एनालाइज कर सकते हैं। वीडियो मोड के जरिए यूजर्स को टाइप करने की जरूरत नहीं है, यूजर्स वॉयस कमांड के जरिए सर्च कर सकते हैं। साथ ही मैन्युअल तरीके के बजाय आसानी से कम टाइम में सर्च किया जा सकता है।

 

ग्रोक एआई वीडियो मोड कैसे बन गया प्राइवेसी की चिंता का विषय

एलन मस्क का ग्रोक एआई चैटबॉट पिछले कई दिनों से विवादों में बनी हुई है। भारत समेत पूरी दुनिया में ग्रोक एआई प्लेटफॉर्म को शिकायत की जा रही है कि एक्सएआई का एआई प्लेटफॉर्म महिलाओं की अनुमति के बिना उनकी आपत्तिजनक फोटो को जेनरेट कर रहा है। ऐसे में अब इंटरनेट पर ग्रोक एआई के वीडियो मोड फीचर को लेकर भी प्राइवेसी की चिंता सता रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नया फीचर लोगों की जानकारी को बिना फिल्टर किए सर्वर तक पहुंचा सकता है। ऐसे में यूजर्स की फोटो, पहचान, जगह और अन्य चीजों की जानकारी खुलेआम सामने आ सकती है।

Exit mobile version