Google AI Search: अब होगा बड़ा फायदा! गूगल सर्च में धूम मचाएगा एआई मोड में पर्सनल इंटेलिजेंस फीचर, ओपनएआई और ग्रोक एआई को लग सकता है झटका

Google AI Search: गूगल एआई सर्च में पर्सनल इंटेलिजेंस नाम से नया फीचर आ गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स को कई तरह के फायदे मिलेंगे। साथ ही एआई मोड में बेहतर परिणाम मिलने की संभावना है।

Google AI Search: बीते एक साल के दौरान एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिली है। इसमें कई टेक कंपनियों ने अहम भूमिका निभाई है। इसमें गूगल का नाम भी आता है। गूगल अपने यूजर्स को लगातार बेहतर एआई एक्सपीरियंस देने का प्रयास कर रही है। इसी बीच गूगल ने अपने एआई मोड में एक नया और काफी एडवांस फीचर पेश किया है। दिग्गज टेक कंपनी के अनुसार नया फीचर गूगल एआई सर्च में ‘पर्सनल इंटेलिजेंस’ के नाम से लाया गया है।

Google AI Search में आया ‘पर्सनल इंटेलिजेंस’ फीचर

टेक कंपनी के मुताबिक, गूगल एआई सर्च में पर्सनल इंटेलिजेंस आपके गूगल ऐप्स में चीजों को जोड़कर सर्च को एक ऐसे अनुभव में बदल देता है, जो पूरी तरह से आपका लगता है। आज से, गूगल एआई प्रो और एआई अल्ट्रा सब्सक्राइबर जीमेल और गूगल फोटोज को एआई मोड से सुरक्षित रूप से कनेक्ट करने का ऑप्शन चुन सकते हैं। इस नए अनुभव के साथ, आप अपने पर्सनल कॉन्टेक्स्ट और इनसाइट्स का इस्तेमाल करके और भी अधिक मददगार सर्च रिस्पॉन्स पा सकते हैं जो आपके लिए ही बनाए गए हैं।

पर्सनल इंटेलिजेंस के साथ, रिकमेंडेशन सिर्फ आपकी पसंद से मैच नहीं करते – वे आपकी जिंदगी में आसानी से फिट हो जाते हैं। आपको अपनी पसंद या मौजूदा प्लान्स को बार-बार बताने की जरूरत नहीं है, यह शुरू से ही सिर्फ आपके लिए रिकमेंडेशन चुनता है। इस तरह से यूजर्स को अब पहले से ज्यादा कस्टमाइज्ड सर्च मिलती है।

गूगल एआई सर्च में यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा

ऐसे में अगर आप गूगल एआई असिस्टेंस का इस्तेमाल बड़े स्तर पर करना चाहते हैं, तो नया फीचर आपको काफी सुविधा दे सकता है। टेक कंपनी ने बताया, ‘जीमेल और गूगल फोटोज चालू करके पर्सनल इंटेलिजेंस की टेस्टिंग में, मुझे ऐसी नई चीजें मिलीं जिनके बारे में मैंने पहले कभी सोचा भी नहीं था या जिन्हें मैंने पहले कभी खोजा नहीं था। टेक कंपनी ने एक उदाहरण देते हुए समझाया, “मैं नए स्नीकर्स की एक जोड़ी ढूंढ रहा था, और एआई मोड ने एक ऐसा ब्रांड देखा जिसे मैंने अभी खरीदा था और एक नया स्टाइल सुझाया जो मैंने अभी तक नहीं देखा था। रिकमेंडेशन एकदम सही था, मैंने उन्हें तुरंत खरीद लिया!”

हालांकि, गूगल एआई सर्च में पर्सनल इंटेलिजेंस का फीचर यूजर्स को एक अलग एक्सपीरियंस प्रदान कर सकता है। गूगल का नया फीचर अभी टेस्टिंग की प्रक्रिया में है। गूगल अपने नए फीचर पर्सनल इंटेलिजेंस को भारत में कब तक लाएगा, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ओपनएआई और ग्रोक एआई को मिलेगी चुनौती

मालूम हो कि गूगल एआई सर्च में यूजर अनुभव बेहतर करने के लिए कंपनी ने कई कदम उठाएं हैं। ऐसे में ओपनएआई ने भी अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए पर्सनल एआई वेब ब्राउजर को पेश किया था। साथ ही ओपनएआई कई अन्य फीचर्स को भी लाने की तैयारी कर रही है। वहीं, ग्रोक एआई ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो मोड फीचर को पेश किया है।

Exit mobile version