Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: बस कुछ दिनों का इंतजार, फिर इस साल का सबसे बड़ा स्मार्टफोन इवेंट शुरू हो सकता है। आगामी सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी फोन को लेकर अभी तक कई तरह के दावे किए जा चुके हैं। मगर हालिया रिपोर्ट्स ने सभी सैमसंग फैन्स को हैरान कर दिया है। साथ ही खुश होने का मौका भी दिया है। दरअसल, लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग फोन में एक ऐसा फीचर आने की संभावना है, जिससे सैंकड़ों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
Samsung Galaxy S26 Ultra 5G में आएगा यह यूनिक फीचर
ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी मोबाइल में प्राइवेसी डिस्प्ले की सुविधा को शामिल करने की योजना है। टेक कंपनी फोन की स्क्रीन में ओएलईडी पैनल का इस्तेमाल करेगी। ऐसे में फोन पर दिखने वाला कंटेंट आसपास बैठे हुए लोगों को नजर नहीं आएगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इसमें एआई तकनीक का इस्तेमाल करेगी। फोन की डिस्प्ले की लाइट को मैनेज किया जा सकेगा। इससे यूजर्स की प्राइवेसी में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी में तहलका मचाएंगी ये खूबियां
उधर, कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आगामी सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी फोन में स्नैपड्रैगन की एडवांस चिपसेट को शामिल किया जा सकता है। साथ ही एक खास प्रोसेसर भी देखने को मिल सकता है, जिससे फोन की स्पीड, परफॉर्मेंस और एआई फीचर्स की क्षमता में इजाफा होने की संभावना है। साथ ही एंड्रॉयड 16 ओएस के कई तूफानी स्पेक्स यूजर्स को फ्रेश एहसास प्रदान कर सकते हैं। कंपनी इस बार फोन के डिजाइन में भी बड़ा बदलाव कर सकती है। साथ ही फोन की थिकनेस को कम करने की उम्मीद जताई जा रही है।
कब तक देगा दस्तक? जानें लीक प्राइस
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी को 25 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका शुरुआती दाम 159990 रुपये रहने की आशंका है। मगर अभी तक कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।
