गुरूवार, जनवरी 1, 2026
होमटेकMotorola Signature Series: अब लगेगी नई रेस! अपकमिंग फोन आते ही लाखों...

Motorola Signature Series: अब लगेगी नई रेस! अपकमिंग फोन आते ही लाखों लोगों का बनेगा फेवरेट; डिजाइन और एआई फीचर्स सब होंगे हाईटेक

Date:

Related stories

Motorola Signature Series: स्मार्टफोन कैटेगरी में आपने एंट्री लेवल, बजट लेवल, मिडरेंज और फ्लैगशिप जैसे नाम सुने या पढ़ें होंगे। मगर अब मोटोरोला एक नई फोन सीरीज लॉन्च कर सकता है। जी हां, मोटोरोला सिग्नेचर सीरीज के साथ फोन कंपनी एक नई रेस शुरू कर सकती है। ऐसे में फैन्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और इंटरनेट पर इस संबंध में जमकर खोजबीन हो रही है। इसे लेकर कई खास लीक्स सामने आई हैं।

Motorola Signature Series जल्द देगी दस्तक

स्मार्टफोन निर्माता ने कंफर्म किया है कि नई फोन सीरीज, मोटोरोला सिग्नेचर सीरीज को 7 जनवरी 2026 को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि यह प्रीमियम पेशकश होगी। ऐसे में लोगों को कुछ ही दिनों का इंतजार करना है।

मोटोरोला सिग्नेचर सीरीज की अनुमानित कीमत

ताजा लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग मोटोरोला सिग्नेचर सीरीज का संभावित प्राइस 29 से 34999 रुपये के करीब निर्धारित करने की योजना है। नई सीरीज को प्रीमियम फीचर्स के साथ लाया जा सकता है। मगर इसका दाम मिडरेंज कैटेगरी वाला ही रहने की उम्मीद है।

लुभावना डिजाइन जीत लेगा सभी का दिल

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मोटोरोला सिग्नेचर सीरीज में फैब्रिक फिनिश वाला बैक हो सकता है। साथ में फ्लैट डिस्प्ले और चारों तरफ पतले, एक जैसे बेजल होने का अनुमान है। आगे की तरफ एक होल-पंच कैमरा, फोन के दाई तरफ पावर और वॉल्यूम बटन दिया जा सकता है। बाई तरफ एक एक्स्ट्रा बटन भी है, जो कैमरा शॉर्टकट या क्विक एक्शन के लिए ‘कस्टम की’ के तौर पर काम कर सकता है। कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट को जोड़ सकती है, जो कि दमदार स्पीड और परफॉर्मेंस प्रदान कर सकती है।

स्पेक्समोटोरोला सिग्नेचर सीरीज की लीक डिटेल्स
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 जेन 5
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

फ्लैगशिप कैमरा सेटअप एआई फीचर्स उड़ाएंगे गर्दा

उधर, फोन के बैक साइड पर स्टाइलिश रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा ओआईएस, डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आ सकता है। साथ ही आगे की तरफ 50एमपी का वाइड एंगल लेंस मिलने का अनुमान है। इसमें 6.7 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले, 120Hz की रिफ्रेश रेट और बढ़िया ब्राइटनेस आने की संभावना है। कंपनी इसमें मोटो एआई के कई एडवांस एआई फीचर्स भी शामिल कर सकती है, जिससे डेली के कई काम आसानी से हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी फीचर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories