मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025
होमटेकMotorola X70 Air Pro 5G: स्लिम डिजाइन और एआई खूबियों के साथ...

Motorola X70 Air Pro 5G: स्लिम डिजाइन और एआई खूबियों के साथ आ सकता है पावरफुल फोन, धांसू कैमरा मोबाइल फोटोग्राफी में बनेगा गेमचेंजर

Date:

Related stories

Motorola X70 Air Pro 5G: एप्पल और सैमसंग के बाद मोटोरोला ने भी अपना सबसे पतला स्मार्टफोन इंडिया में हाल ही में लॉन्च किया है। फोन बाजार में आजकल स्लिम फोन को लेकर काफी चर्चा चल रही है। ऐसे में कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जल्द ही भारतीय बाजार में मोटोरोला एक्स70 एयर प्रो 5जी फोन दस्तक दे सकता है। इस आगामी मोबाइल में काफी कम मोटाई देखने को मिल सकती है। इस वजह से इस लुक काफी प्रीमियम नजर आ सकता है।

जल्द लॉन्च हो सकता है Motorola X70 Air Pro 5G मोबाइल

इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मोटोरोला एक्स70 एयर प्रो 5जी फोन को नए साल की शुरुआत में लाने की संभावना है। कुछ अन्य लीक्स की मानें, तो इसे जनवरी 2026 के आखिर तक मार्केट में लाने की योजना है।

कितनी रह सकती है मोटोरोला एक्स70 एयर प्रो 5जी की कीमत

वहीं, मोटोरोला एक्स70 एयर प्रो 5जी के प्राइस को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स पर यकीन करें, तो इसका दाम 30 से 35000 रुपये के करीब रखा जा सकता है।

पतले डिजाइन के साथ मिल सकते हैं कई एआई फीचर्स

अपकमिंग मोटोरोला एक्स70 एयर प्रो 5जी की थिकनेस 6एमएम से कम रहने की उम्मीद है। साथ ही फोन का वजन भी 180 ग्राम के करीब रहने की संभावना है। आगामी फोन में कई दमदार एआई खूबियां भी जोड़ी जा सकती हैं। फोन मेकर इसमें मोटोएआई के तहत कई खास सुविधाएं दे सकती है। इसमें एआई फोटो टूल्स, एआई वीडियो टूल्स, एआई स्मार्ट फीचर्स समेत कई अन्य स्पेक्स आने की संभावना है।

स्पेक्समोटोरोला एक्स70 एयर प्रो 5जी की अनुमानित डिटेल
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4
रैम-स्टोरेज12GB-128GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर68W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

पावरफुल चिपसेट और स्मार्ट एआई फीचर्स मचाएंगे तहलका

वहीं, मोटोरोला एक्स70 एयर प्रो 5जी मोबाइल में बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट को शामिल किया जा सकता है। यह 3एनएम प्रोसेसर तकनीक पर काम कर सकता है। इससे यूजर्स को बेहतर स्पीड, एक्युरेसी और विजुअल्य एक्सपीरियंस मिल सकता है। इसके अलावा, बैक साइड पर 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप आ सकता है। एआई पावर्ड कई सुविधाओं को शामिल करने की उम्मीद है। आगे की तरफ, 50एमपी का सेल्फी सेसर दिया जा सकता है। मगर अभी तक फोन मेकर ने इस बाबत कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories