Home टेक Nokia 1100 5G: धांसू अंदाज में धमाकेदार एंट्री ले सकता है आइकॉनिक...

Nokia 1100 5G: धांसू अंदाज में धमाकेदार एंट्री ले सकता है आइकॉनिक फोन, दाम 15K रुपये से कम! 8000mAh की जंबो बैटरी समेत तहलका मचाएंगे ये फीचर्स

Nokia 1100 5G: नोकिया 1100 5जी फोन इस साल के अंत तक मार्केट में कई हाईटेक फीचर्स के साथ तहलका मचा सकता है। इसका संभावित दाम 15K रुपये से कम होने की संभावना है।

Nokia 1100 5G
Photo Credit: Google, Nokia 1100 5G की संभावित फोटो

Nokia 1100 5G: फोन मार्केट में एक टाइम पर अपना जलवा बिखेरने वाली नोकिया एक बार फिर स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचा सकती है। जी हां, कई हालिया लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि आइकॉनिक फोन कंपनी नोकिया फिर से मोबाइल की मार्केट में अपना रंग जमाने की तैयारी कर रही है। फोन के शुरुआती दौर में नोकिया 1100 फोन ने बहुत सारे फोन प्रेमियों को अपना दीवाना बनाया था। ऐसे में अब यही धाकड़ फोन नए कलेवर के साथ मार्केट की रौनक बढ़ाने के लिए आ सकता है। आइए आगे अपकमिंग नोकिया 1100 5जी स्मार्टफोन की डिटेल जानते हैं।

Nokia 1100 5G Release Date

इंटरनेट पर कई मीडिया लीक्स में दावा किया गया है कि नोकिया 1100 5जी स्मार्टफोन साल के आखिर तक धमाकेदार एंट्री ले सकता है। रिपोर्ट्स पर विश्वास करें, तो बताया जा रहा है कि आगामी नोकिया 1100 5जी की रिलीज डेट दिसंबर 2025 रहने की आशंका जताई जा रही है।

Nokia 1100 5G Price in India

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि अपकमिंग नोकिया 1100 5जी फोन एंट्री लेवल सेगमेंट में ग्राहकों को लुभाएगा। कई लीक्स के मुताबिक, नोकिया 1100 5जी की इंडिया में कीमत 15000 रुपये के भीतर रहने की संभावना है। कई अन्य खबरों की मानें, तो नोकिया 1100 5जी की कीमत 12499 रुपये हो सकती है।

नोकिया 1100 5जी में मिलेगी 8000mAh की दमदार बैटरी

बीते कुछ दिनों से आगामी Nokia 1100 5G फोन को लेकर टेक मार्केट में अफवाहों का बाजार गरमाया हुआ है। कई लीक्स में पुष्टि की गई है कि अपकमिंग फोन नोकिया 1100 5जी में 8000mAh की पावरफुल और बड़ी बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर आसानी से 2 दिन तक चल सकती है। इसके साथ 120W का वायर्ड फास्ट चार्जर आने की उम्मीद लगाई जा रही है।

स्पेक्सनोकिया 1100 5जी की लीक खूबियां
प्रोसेसरSnapdragon
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.1 इंच
रिफ्रेश रेट90Hz
बैटरी8000mAh
चार्जर120W
रियर कैमरा200MP
सेल्फी कैमरा50MP

नोकिया 1100 5जी का कैमरा सेंसर आते ही उड़ाएगा लोगों के होश

वहीं, कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग Nokia 1100 5G फोन में 200MP का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। इसमें OIS, ऑटो फोकस, डिजिटल जूम, ऑप्टिकल लेंस, नाइट मोड फोटोग्राफी समेत कई अन्य खूबियां देखने को मिल सकती हैं। इसके फ्रंट में 50MP का सेल्फी शूटर लेंस लोगों को पसंद आ सकता है। हालांकि, अभी तक नोकिया कंपनी की तरफ से कुछ भी ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया गया है।

Exit mobile version