Home टेक दमदार साउंड वाले Nothing Earbuds 2 TWS इस दिन होंगे लॉन्च, 36...

दमदार साउंड वाले Nothing Earbuds 2 TWS इस दिन होंगे लॉन्च, 36 घंटे की बैटरी गेमिंग और म्यूजिक का मजा करेगी डबल

0

Nothing Earbuds 2: भारतीय टेक मार्केट में कई तरह के ब्लूटूथ टीडब्लयूएस बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और आप अगर एक बढ़िया गेमिंग व म्यूजिक वाले टीडबल्यूएस को खरीदना चाह रहे हैं तो आप Nothing के इन लॉन्च होने वाले Earbuds 2 को ले सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने नथिंग ईयर 1 टीडब्लयूएस को मार्केट में पेश किया था लेकिन अब नथिंग ईयर 2 टीडब्लयूएस को आने वाली 22 मार्च को लॉन्च करने वाली है। तो आइए इन टीडब्लयूएस के बारे में सभी जानकारियां जानते हैं।

ये भी पढ़ें: AC खरीदने से पहले जानें इसमें ‘टन’ का क्या होता है मतलब? नहीं तो लेने का पड़ जाएगा देना

Nothing Earbuds 2 की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

इन अपकमिंग नथिंग ईयरबड्स 2 में 11.6 एमएम के हाइब्रिड ऑडियो ड्राइवर देखने को मिलेंगे जो कि एएनसी सपोर्ट के साथ आएंगे। इसके अलावा इनकी बैट्री लाइफ 36 घंटे से अधिक होगी। नथिंग ईयरबड्स (2) हाय-रेस ऑडियो और एलएचडीसी 5.0 स्ट्रीमिंग सपोर्ट के साथ आएगा जिसके लिए कंपनी ने Spotify से लाइब्रेरी को LHDC में अपडेट करने और हाई-रेस ऑडियो को देने के लिए संपर्क किया है। इसका मतलब यह है कि नथिंग ईयर (2) Spotify में किसी भी प्रमाणित हाई-रेस ऑडियो को चलाने में सक्षम होगा। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP54 की रेटिंग भी देखने को मिल सकती है। कंपनी की ओर से आने वाले इन वायरलेस ईयरबड्स को लेकर कुछ स्कीपेसिफिकेशन के बारे में भी बता दिया गया है।

Model Nothing Earbuds 2
Driver 11.6 MM
Battery More Than 36 Hours
Ip Rating 54
Audio High-Res
Launch Date 22 March, 2023

 

Nothing Earbuds 2 की क्या है कीमत

भारत में ये नथिंग ईयरबड्स 2 को 10000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के ये नए अपकमिंग टीडब्लयूएस अब तक का सबसे प्रीमियम ब्लूटूथ हेडसेट होगा।

Exit mobile version