Nothing Phone 3: स्मार्टफोन की कई सारी कैटेगरी हैं। इनमें बजट, मिडरेंज और फ्लैगशिप कैटेगरी काफी ज्यादा प्रचलित है। नथिंग फोन कंपनी ने हाल ही में घोषणा है कि वह अपना पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में नथिंग फोन 3 को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। नथिंग कंपनी के सीईओ Carl Pei के अनुसार, अपकमिंग फोन फ्लैगशिप कैटेगरी में एंट्री लेगा। इसमें कई नए अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।
नथिंग फोन 3 में तहलका मचा सकती है 6000mAh की टाइटन बैटरी
लीक खबरों की मानें, तो अपकमिंग Nothing Phone 3 में 6000mAh की टाइटन बैटरी आ सकती है। दावा किया जा रहा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 1 दिन से ज्यादा चल सकती है। इसमें काफी दमदार पावर क्षमता दी जा सकती है। इसके साथ 50W का वायर्ड फास्ट चार्जर यूजर्स को पसंद आ सकता है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि फोन मेकर इसमें 20W का वायरलेस चार्जर दिया जा सकता है।
Nothing Phone 3 Specifications
कई ताजा लीक खबरों में इस बात पर जोर दिया गया है कि नथिंग फोन 3 में आईफोन की तरह एक्शन बटन देखने को मिल सकता है। इसे फोन के लेफ्ट साइड पर दिया जा सकता है। इस बटन के जरिए यूजर्स को कई शॉर्टकट्स के विकल्प मिलने की संभावना है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में कई सारे AI पावर्ड फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। इन खूबियों की वजह से होम स्क्रीन में यूजर्स का अनुभव बदल सकता है। नथिंग फोन 3 की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट आने की उम्मीद है।
स्पेक्स | नथिंग फोन 3 की लीक खूबियां |
चिपसेट | Snapdragon 8 Elite |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
बैटरी | 6000mAh |
रियर कैमरा | 50MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
Nothing Phone 3 Price in India
खबरों की मानें, तो नथिंग फोन 2 के मुकाबले अपकमिंग नथिंग फोन 3 का दाम बढ़ सकता है। इस फोन का दाम लगभग 1063 डॉलर यानी तकरीबन 90000 रुपये के करीब हो सकता है। नथिंग फोन 3 की इंडिया में कीमत 80000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।
Nothing Phone 3 Release Date
फोन मेकर नथिंग के सीईओ Carl Pei के मुताबिक, अपकमिंग फ्लैगशिप फोन जुलाई से सितंबर 2025 के बीच दस्तक दे सकता है। नथिंग फोन 3 की रिलीज डेट पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। मगर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं है।